कुंभ मेले के लिए फिरोजपुर मंडल से विशेष रेल सेवाएँ
कुंभ मेले के लिए फिरोजपुर मंडल से विशेष रेल सेवाएँ
फिरोजपुर, 10.02.2025: फिरोजपुर मंडल के द्वारा कुम्भ मेला को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु 13 कुम्भ आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से 3, अमृतसर से 4 तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से 6 कुम्भ आरक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
फिरोजपुर कैंट से दिनांक 22 फरवरी, अमृतसर से दिनांक 20 फरवरी तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से दिनांक 14 फरवरी 18 फरवरी तथा 23 फरवरी को कुम्भ आरक्षित स्पेशल ट्रेनें चलेगी जो श्रद्धालुओं को कुम्भ ले जाकर आस्था की डुबकी लगा सकेगें।
ये सभी कुम्भ आरक्षित स्पेशल ट्रेनें 100 प्रतिशत से ज्यादा की ओक्युपेंसी के साथ चल रही है। इन ओक्युपेंसी को ध्यान में रखते हुए रेलयात्रियों की सुविधा के लिए फिरोजपुर मंडल द्वारा कुम्भ आरक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों की निगरानी मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
कुम्भ मेला को ध्यान में रखते हुए ओरिजिनेटिंग (प्रारंभिक) रेलवे स्टेशनों पर वाणिज्य विभाग के सभी वरिष्ठ अधीनस्थ प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण एवं ट्रेनों में सभी रेलयात्री सुगमतापूर्वक यात्रा कर सके।
-
इन स्पेशल ट्रेनों का ओरिजिनेटिंग एवं मध्यवर्ती रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार उद्घोषणा की जा रही है। भारतीय रेल यात्रियों को सुविधाजनक आवागमन प्रदान करने हेतु हमेशा तत्पर रहती है।