Ferozepur News

कीर्ति द्वारा अपना पंजाब पार्टी में शामिल होने के बाद वर्करों से पहली बैठक

फाजिल्का, 15 दिसंबर: अपना पंजाब पार्टी में शामिल होने के बाद कीर्ति ने फाजिल्का की घास मंडी में स्थित सुंदर आश्रम में अपने सैंकडों वर्करों के साथ एक पब्लिक मीटिँग की। इस मीटिंग में शहर में सैंकड़ों की संख्या में वर्कर पहुंचे। कीर्ति फाजिल्का द्वारा अपना पंजाब पार्टी में शामिल होने के बाद बुलाई गई इस वर्कर व पब्लिक मीटिँग में अपना पंजाब पार्टी से शहरी जिला व पंजाब की लीडरशिप पहुंची जिसमें अपना पंजाब पार्टी के पंजाब के पार्टी प्रवज्ता सुरजीत सिंह संधू व जिला युथ प्रधान लवली छाबड़ा, फाजिल्का शहरी प्रधान राजेश फुटेला, यूथ शहरी प्रधान रोहित छाबड़ा, यूथ प्रधान जलालाबाद पहुंचे। इस मौके पर सबसे पहले पंजाब की लीडरशिप ने कीर्ति फाजिल्का का अपना पंजाब पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी इस सबके बाद वर्करों को संबोधित करते हुए बताया कि आम पार्टी की जिस विचारधारा और पार्टी के जिन मुदों को लेकर जनता ने आप का स्वागत पंजाब की जनता ने किया था परंतु अपने विचार एवं मुदों से भटक गई। इसी के चलते पार्टी के लिए जिन वालंटियरों ने तन, मन व धन से पार्टी को खड़ा किया पार्टी ने इन सब वालंटियरों को दरकिनार कर दिया और अकाली कांगे्रस से आए करोड़पतियों को आगे कर दिया इसी के चलते आप की विचारधारा और मुदे जो आप पार्टी भूल चुकी है और अपना पंजाब पार्टी इन मुदों को लेकर जनता के बीच और जनता ने इसका जोर शोर से स्वागत किया इस के बाद कीर्ति आजाद ने अपने विचार वर्करों से सांझा करते हुए कहा कि महिला ही महिला का दर्द समझ सकती है इस मौके पर कीर्ति फाजिल्का द्वारा सेहतमंत्री सुरजीत ज्याणी पर तीखे प्रहार किये। कीर्ति ने ज्याणी पर बोलते हुए कहा कि हेल्थ मिनीस्टर का हलका होने के बावजूद यहां के सिविल अस्पताल में कोई सर्जन डाक्टर नहीं है दसरी तरफ करोड़ों की मशीनें एक दिन चलती है और कई महीनों तक बंद रहती है ऐसी ही एक सीटी स्कैन मशीन के मूहूर्त पर बड़ी बड़ी बातें कही गई परंतु अभी तक वो सफेद हाथी बनी हुई है परंतु इस के उलट शहर में प्राइवेट मशीन जोकि मरीजों से मोटे पैसे वसूल कर रही है जो गरीब आदमी की पहुंच से परे हो जाती है और जब कोई मरीज अपताल में आता है तो उसे यहां से फरीदकोट रैफर कर दिया जाता है अगर शिक्षा की बात करें तो फाजिल्का की 1-60 लाख की आबादी में एक सरकारी कालेज और उसमें बीए करने के लिए सिर्फ 1000 के करीब विद्यार्थी हैं ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में भी फाजिल्का पिछड़ा हुआ है।20161215_123957

इस मौके पर लवली छाबड़ा, राजेश फुटेला, रोहित चुघ आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर मदन गोपाल, राज कुमार चौधरी, सूर्य प्रकाश सियाग, शांतनू सियाग, संदीप कंबोज, राज कुमार, होशियार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, सुशील भोभिया, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।
 

Related Articles

Back to top button