किसान भाईयों ने इंडस्ट्री के हित में मालगाड़ियों का संचालन करने का उत्तम निर्णय लिया- मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल
किसान भाईयों ने इंडस्ट्री के हित में मालगाड़ियों का संचालन करने का उत्तम निर्णय लिया- मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल
फिरोजपुर, 22.10.2020: मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने किसान भाईयों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री के हित में समय रहते मालगाड़ियों का संचालन करने का उत्तम निर्णय लिया है|
पंजाब में लगभग 30 स्थानों पर धरना प्रदर्शन स्थल थें उनमें से आज शाम 5 बजे तक लगभग 26 स्थानों से किसान भाईयों ने खाली किया है | जीआरपी द्वारा अनुमति के पश्चात् त्वरित गति से मालगाड़ियों का संचालन सुनिश्चित करने का निर्णय फिरोजपुर मंडल द्वारा लिया गया ।
उन्होंने बताया कि जहाँ-जहाँ किसान भाई रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए थे उनके खाली करने के पश्चात् इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ट्रैक की फिटिंग की जाँच की गई | ट्रैक की उचित जाँच के उपरांत डिपो स्टेशन से कल रात्रि से लाईट इंजन चलाकर यह सुनिश्चित किया गया कि मालगाड़ियों का संचालन सुरक्षित तरीके से हो सके |
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि आज दिनांक 22 अक्टूबर को मंडल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 12 भरी हुई मालगाड़ियों का संचालन यथाशीघ्र करने की योजना बनाई गई थी | जिसमें एक खाधान्न से भरी हुई मालगाड़ी का संचालन लुधियाना से जम्मू के बीच किया गया एवं अन्य की तैयारी पूरी कर ली गई है जिसे अम्बाला मंडल में क्लीयरेंस मिलने के पश्चात् हस्तांतरित किया जाएगा | मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि जैसे ही फिरोजपुर एवं अम्बाला मंडल में सम्पूर्ण ट्रैक क्लीयरेंस के बाद ट्रैक की फिटिंग सुनिश्चित कर लिया जाएगा वैसे ही सभी मालगाड़ियों का संचालन तीव्र गति से करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा | मंडल में मानांवाला रेलवे स्टेशन के पास किसानों द्वारा ट्रैक खाली ना करने के कारण संचालन आंशिक रूप से बाधित है |