Ferozepur News

किड्जि पंडोरा में नन्ने-मुन्नो की जादुई किलकारियो से गूंजा डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल

वार्षिक पारितोषिक समारोह में विद्यार्थियो ने भीतर छिपी प्रतिभा मंच पर बिखेरी

किड्जि पंडोरा में नन्ने-मुन्नो की जादुई किलकारियो से गूंजा डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल
किड्जि पंडोरा में नन्ने-मुन्नो की जादुई किलकारियो से गूंजा डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल
-वार्षिक पारितोषिक समारोह में विद्यार्थियो ने भीतर छिपी प्रतिभा मंच पर बिखेरी-
फिरोजपुर, 13 नवंबर, 2022: डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में कक्षा नर्सरी से तीसरी तक के विद्यार्थियो  लिए वार्षिक पारितोषिक समारोह किड्जि पंडोरा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारो की संख्या में अभिभावको ने हिस्सा लिया। मैजिकल मूवमेंट्स थीम के तहत आयोजित इस समारोह में विद्यार्थियो ने अपनी प्रतिभा मंच पर बिखेर कर सभी का दिल जीत लिया।
दीप प्रवज्जलन के साथ आयोजित कार्यक्रम में नन्ने-मुन्ने बच्चो ने गोबिंद बोलो हरि गोपाल बोलो गीत पर प्रस्तुति दे सभी का अभिवादन किया। कार्यक्रम में डिप्टी डीईओ कोमल अरोड़ा, डा. हर्ष भोला, शिक्षाविद्व कांता गुप्ता, डा. रागिनी गुप्ता, रैडक्रास सचिव अशोक बहल, इंजीनियर मुकेश गर्ग, राजेश वर्मा, कमल कालिया, विजय सतीजा सहित अन्य विशेष रूप से पहुंचे।  डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन ने वार्षिक रिपोर्ट पढी।
वीपी सीनियर सैकेंडरी अभिषेक अरोड़ा ने अतिथियो का स्वागत किया और स्कूल द्वारा नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो को दी जा रही सुविधाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डीसीएम इंटरनैशनल में स्थापित नेहरू ब्लॉक में एक छत के नीचे नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो को वह तमाम सुविधाए प्रदान की जा रही है जोकि उनके मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए जरूरी है। नेहरू ब्लॉक में बच्चो के लिए मल्टी मीडिया रूम, आर्ट रूम, डांस रूम, म्यूजिक रूम, लाइब्रेरी, स्पोर्टस विलेज, साइंस लैब, पूल की सुविधाए मौजूद है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यार्थियो ने सफाई व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया थीम के तहत नाटक पेश किया, जिसकी सभी ने खूब सराहना की। बच्चो ने रैटरो टू मैट्रो, जुंबा, सेव ट्रीस, जंगल वल्र्ड आदि गीतो पर नृत्य कर सभी की तालिया बटौरी।
वार्षिक पारितोषिक समारोह के दौरान अतिर्थियो द्वारा पूरे वर्ष में होने खेल, शिक्षा, विज्ञान के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को   विजकिड्, शाईनिंग स्टॉर, गुड़ समैरिटन, यंग-पिकासो, शत फीसदी अटैंडेंस, रामानुजन अवार्ड सहित स्पैशल अचीवमेंट अवार्ड देकर नवाजा गया।
समारोह के अंत में पंजाब का लोक नाच भांगड़ा पेश किया गया, जिसने सभी का दिल मोह लिया। एवीपी एलीमैंट्री राबिया बजाज ने आए सभी मेहमानो, अध्यापको, छात्रो सहित स्टॉफ का धन्यवाद किया । स्कूल में विद्यार्थियो का शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियो में भी प्रोत्साहित किया जाता है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। मंच संचालन की भूमिका तमन्ना, ईला, ने अदा की।
इस अवसर पर वीपी मनरीत सिंह, वीपी सीनियर सैकेंडरी अभिषेक अरोड़ा, राजेश बेरी, गगनदीप कौर, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर तमन्ना, लवीणा सिकरी, जीवन ज्योति, हिमांशी, लेविश सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button