Ferozepur News

कर्तव्य के प्रति जागरूक विषय पर आरपीएफ के द्वारा सेमिनार का आयोजन        

कर्तव्य के प्रति जागरूक” विषय पर आरपीएफ के द्वारा सेमिनार का आयोजन

कर्तव्य के प्रति जागरूक विषय पर आरपीएफ के द्वारा सेमिनार का आयोजन        

फिरोजपुर, 14.1.2020:  “कर्तव्य के प्रति जागरूक” विषय पर आरपीएफ के द्वारा आज दिनांक 14.01.2020 को फिरोजपुर मंडल के कांफ्रेंस रूम में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने की | अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री नरेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता श्री दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/श्रीनगर श्री संदीप रविवंशी, सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री अरुण कुमार आदि अधिकारियों ने इस सेमिनार में भाग लिया | इस सेमिनार में मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आए आरपीएफ के निरीक्षकों ने भाग लिया |

इस सेमीनार को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने आरपीएफ के निरीक्षकों को कहा कि अपने ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक तथा अनुशासित होकर करें | यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनकी मदद करें | उनके साथ दोस्ताना व्यव्हार अपनाएं ताकि रेल के प्रति उनका विश्वास कायम रहें | उन्होंने सभी निरिक्षकों को कहा कि अपने कार्यों का विश्लेषण करें जिससे आपके कार्यप्रणाली में सुधार आएगा | श्री अग्रवाल ने यात्रियों से सम्बन्धित अनेक समस्यायों को उठाया और इसे किस प्रकार दूर किया जाये इसके बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया | उन्होंने सभी निरिक्षकों की समस्यायों को सुना और इसे दूर करने हेतू सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया |

श्री अग्रवाल ने बताया कि लुधियाना में सभी कंडम क्वार्टरों को तोड़ा गया जिससे चोरी की घटना रूक गई है | मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी जल्द कंडम क्वार्टरों को तोड़ा जाएगा | किसी भी शिकायत का एफ०आई०आर० जरुर करें | रेलवे स्टेशनों के परिसरों में आस-पड़ोस के लोग कूड़ा फेंक कर गंदगी फैला रहे है इसे रोकने हेतू अन्य विभागों के साथ मिलकर कार्यवाही करें | उन्होंने लोगों से भी निवेदन किया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने में रेलवे की मदद करें | वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त को निर्देश दिए कि त्रैमासिक स्टाफ मेला लगाए जिसमें सभी स्टाफ का स्वास्थ्य जाँच हो एवं साथ ही साथ खेल-कूद का भी आयोजन कराएं ताकि उनकी शारीरिक तंदुरुस्ती बनी रहें |

Related Articles

Back to top button