करोना वायरस के मद्देनजर होली के त्योहार को लेकर एहतियात बरतने की सलाह, लंगर प्रबंधकों को साफ-सफाई का ध्यान रखने का निर्देश
डिप्टी कमिश्नर ने सेहत विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी को लागू करने के लिए विभिन्न विभागों को दिए निर्देश
करोना वायरस के मद्देनजर होली के त्योहार को लेकर एहतियात बरतने की सलाह, लंगर प्रबंधकों को साफ-सफाई का ध्यान रखने का निर्देश
डिप्टी कमिश्नर ने सेहत विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी को लागू करने के लिए विभिन्न विभागों को दिए निर्देश
फिरोजपुर, 9 मार्च, 2020: करोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए होली के त्योहार को लेकर डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह ने लोगों से सेहत विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी का अनुकरण करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि थोड़ी सी एहतियात और सतर्कता से हम इस खतरनाक बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं।
विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि होली के त्योहार को लेकर सेहत विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें कई सुझाव दिए गए हैं। इसी तरह होला मोहल्ला मनाने पहुंच रही संगत खासकर लंगर लगाने वाले प्रबंधकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है।
उन्होंने बताया कि करोना वायरस को देखते हुए लोगों को भीड़भाड़ वाले आयोजनों में शामिल न होने की अपील की गई है। इसके अलावा वाटर स्पोर्ट्स, रेन-होली जैसे स्थानों पर भी जाने से बचने के लिए कहा गया है। होली खेलने से परहेज करने या फिर प्राकृतिक रंगों का ही इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। होली खेलते वक्त अपने व दूसरों के आंख, नाक और मुंह को न छूने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति पिछले 14 दिन में करोना प्रभावित इलाकों में गया है, उसे भीड़भाड़ वाले स्थानों व दूसरे लोगों के संपर्क में न आने के लिए कहा गया है। खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों से एक मीटर की दूरी बनाकर रखने, हाथों को बार-बार साफ करने, एल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने, खुले में नहीं थूकने, खांसी व छींक के वक्त मुंह व नांक को ढंककर रखने की एडवाइजरी सेहत विभाग की तरफ से जारी की गई है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोग किसी भी तरह की सलाह के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसी तरह होला मोहल्ला के उपलक्ष्य में लंगर लगाने वाले प्रबंधकों के लिए भी कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं। लंगर में बैठने से पहले व बाद में साबुत से संगतों का हाथ साफ करवाने का प्रबंध करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा लंगर घर की पूरी सफाई रखने, एक पंगत के उठने के बाद दूसरी संगत को बैठाने से पहले सफाई करने, लंगर वितरित करने वाले सेवादारों की सफाई का पूरा ध्यान रखने और उनके हाथों पर गलव्स पहनाने और संदिग्ध मरीज की सूचना हेल्पलाइन नंबर 104 पर देने के लिए गाइडलाइंस जारी की गी हैं। डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह ने सिविल सर्जन को इन दिशा-निर्देशों को तत्काल प्रभाव से लागू करवाने का निर्देश दिया है।