Ferozepur News
एटीएल टिंकरप्रिन्योर समर बूटकैंप में बिजनैस आइडिया पेश कर दास एंड ब्राऊन के विद्यार्थियो ने चमकाया जिले का नाम
देश भर में 9 हजार टीमो ने लिया था हिस्सा, स्कूल की दो टीमो ने 9वे तथा 96वां स्थान हासिल किया
July 14, 2022
0 112 1 minute read
एटीएल टिंकरप्रिन्योर समर बूटकैंप में बिजनैस आइडिया पेश कर दास एंड ब्राऊन के विद्यार्थियो ने चमकाया जिले का नाम
-देश भर में 9 हजार टीमो ने लिया था हिस्सा, स्कूल की दो टीमो ने 9वे तथा 96वां स्थान हासिल किया-
फिरोजपुर, 14 जुलाई, 2022
नीति आयोग के तहत अटल इनोवेशन मिशन तथा किडैक्स द्वारा संयुक्त रूप से देश भर में करवाए गए एटीएल टिंकरप्रिन्योर समर बूटकैंप 2022 में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थियो ने एक बार फिर से सीमावर्ती जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। स्कूल की 3 टीमो ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें एक टीम ने तीसरे राऊंड में देश भर में 9वें तथा दूसरी टीम ने 96वां रैंक हासिल किया है।
प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर की 9 हजार टीमो ने हिस्सा लिया था, जिसमें स्कूल की तीन टीमो में कुल 9 यंग एंटरप्रिन्योर ने हिस्सा लिया था। दास एंड ब्राऊन के यंग एंटरप्रिन्योर ने इसमें एक बिजनैस आइडिया डिवैल्प किया। विद्यार्थियो ने इसमें भाग लेने से पहले डिजिटल स्किल्स सीखे, जिसमें उन्होंने वैबसाईट बनाना, क्यूआर कोड़ बनाने के अलावा बिजनैस प्लॉन सीखा। उसके बाद विद्यार्थियो ने बिजनैस आइडिया प्रैजेंट करना सीखा। विद्यार्थियो ने उत्साह के साथ बिजनैस आइडिया पेश किया। उन्होंने वर्तमान में इंडस्ट्री की डिमांड के मुताबिक एक स्ट्रैटेजी तैयार की और डिजिटल स्किल्स के अलावा बिजनैस मॉडल डिवैल्प कर पेश किया।
एटीएल मैंटर उमेश बजाज ने बताया कि यह दो महीने की प्रतियोगिता थी और इमसें दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल की दो टीमो ने टॉप 100 में तीसरे राऊंड में 9वें तथा 96वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह विद्यार्थी हिस्सा लेंगे, जिसका इसी महीने परिणाम घोषित होगा। उसके बाद इन विद्यार्थियो को सरकार द्वारा अपना बिजनैस स्टार्टअप करने में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में विद्यार्थियो को इंडस्ट्री की मांग के मुताबिक ऐसी शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है, जोकि उनके प्रोफैशनल जीवन में काम आ सके। स्कूल में स्थित अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थी आए दिन नए-नए अविष्कार कर रहे है।
July 14, 2022
0 112 1 minute read