एक शाम लाज बचाने वाले के नाम 22 मार्च को छावनी के कैंटोनमेंट ग्राऊंड में होगा भव्य खाटू श्याम का संकीर्तण
एक शाम लाज बचाने वाले के नाम 22 मार्च को छावनी के कैंटोनमेंट ग्राऊंड में होगा भव्य खाटू श्याम का संकीर्तण
फिरोजपुर, 20-3-2025: श्री श्याम श्रृंगार परिवार की तरफ से धर्म प्रचार हेतू एक शाम लाज बचाने वाले के नाम अरदास कीर्तण का आयोजन किया जा रहा है। 22 मार्च, शनिवार को होने वाले इस संकीर्तण में कोलकाता से संजय मित्तल द्वारा भजनो के माध्यम से सभी को खाटू वाले श्याम की महिमा से जोड़ेगे। विशाल जैन ने बताया कि इस संकीर्तण में मध्यप्रदेश से कनिका ग्रोवर द्वारा भी भजनो का गुणगान किया जाएगा। कार्यक्रम में खाटूश्याम मन्दिर रिंगस से महाराज राम सिंह चौहान और महाराज विजेन्द्र सिंह चौहान भी विशेष रूप से पहुंच रहे है। उन्होंने बताया कि रात 8 बजे से आरम्भ होने वाले इस अरदास कीर्तण में भव्य दरबार, छप्पण भोग, लाईटो की सजावट आकर्षण का केन्द्र रहेगी। उन्होंंने बताया श्री श्याम श्रृंगार परिवार द्वारा खाटू श्याम के प्रचार के लिए समय-समय पर कार्यक्रम किए जाते है।