ऊर्जा वैल्फेयर सोसायटी द्वारा आयोजित शिविर मेंं 60 लोगो ने किया रक्तदान, महिलाओ की सहभागिता रही अहम
100 से ज्यादा बार खून देने वालो की हौंसला अफजाई हेतू किया विशेष सम्मान
ऊर्जा वैल्फेयर सोसायटी द्वारा आयोजित शिविर मेंं 60 लोगो ने किया रक्तदान, महिलाओ की सहभागिता रही अहम
-100 से ज्यादा बार खून देने वालो की हौंसला अफजाई हेतू किया विशेष सम्मान-
फिरोजपुर, 18.2.2024: समाजसेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही ऊर्जा वैल्फेयर सोसायटी द्वारा मानवता की सेवा को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक लोगो ने खून दान दिया। अध्यक्ष ऋतिका सोनी ने बताया कि कैंटोनमेंट जनरल अस्पताल में ज्योति प्रवज्जलित के साथ आयोजित इस शिविर में ब्लॅड ट्रांजैक्शन अधिकारी डा. दिशविन, अस्पताल अधिकारी डा. भारत भूषण व डा. वरूण विशेष रूप से उपस्थित हुए। सोसायटी द्वारा 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले तीन रक्तदानियो को सम्मानित भी किया गया, जिनमें जतिन्द्र सिंह धालीवाल पिंकल, रमनदीप सन्नी, संजय ढींगरा शामिल थे। संस्था द्वारा इन्हें सम्मान चिन्ह् और शॉल देकर नवाजा गया। शिविर में महिलाओ द्वारा भी उत्साह के साथ रक्तदान किया गया।
महिलाओ ने बताया कि उनके द्वारा समाजसेवा सहित मैडिकल क्षेत्र में अहम योगदान निभाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोसायटी हर साल एक थीम के तहत कार्य करती है। उनके द्वारा महिलाओ को कैंसर से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा चुका है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मीनाक्षी मित्तल, कोषाध्यक्ष पूजा मित्तल, डा. सर्बजीत, प्राची मित्तल, अंजू मित्तल, तरूणा, ऋचा मित्तल, शैली, सरीता, सारिका मित्तल, मीना, दीपशिखा, राधिका, आरती, मधू सहित अन्य उपस्थित थे।