उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के 9 टिकट चेकिंग स्टाफ को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के 9 टिकट चेकिंग स्टाफ को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
फिरोजपुर, 6-8-2024: उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल अनाधिकृत रेल यात्रा पर नज़र रखने के लिए नियमित टिकट जाँच अभियान चलाता है। फिरोजपुर मंडल ने टिकट चेकिंग द्वारा राजस्व वसूली में उल्लेखनीय उपलब्धि मंडल के सभी टिकट चेकिंग स्टाफ के सामूहिक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से हासिल की है। जुलाई माह में टिकट चेकिंग द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत राजस्व अर्जित करने वाले एवं ट्रेन में यात्रा के दौरान रेलयात्री के खोए हुए सामान / खोए हुए बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलाने हेतु हमेशा तत्पर रहकर सामाजिक दायित्व निभाने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने आज मंडल के 9 टिकट चेकिंग स्टाफ को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। टिकट चेकिंग स्टाफ को उनके व्यक्तिगत लक्ष्य से अधिक वसूली गई राजस्व एवं रेल यात्रा के दौरान सामाजिक दायित्व निभाने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। इससे उनका मनोबल बढ़ा है और वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास देने में सक्षम होंगे। पुरस्कार पाने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ श्री राम रूप मीणा, श्री सुनील कुमार, श्री दलजीत सिंह, श्री नवीन शर्मा, श्री सुखजीत सिंह, श्री रणजीत कुमार, श्री गौरव कुमार, श्री विकास कुमार तथा श्रीमती रजनी डोगरा है। इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री ओम प्रकाश उपस्थित रहे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने रेल यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे रेल यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार कि असुविधा से बचने के हेतु उचित और वैध टिकट के साथ यात्रा करें और वैध पहचान पत्र भी साथ रखें। उन्होंने बताया कि अगर यात्री “यूटीएस ऑन मोबाइल” एप से टिकट बुक करते है तो उन्हें लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा जिससे समय की बचत के साथ-साथ धन की भी बचत होगी। उन्होंने रेलयात्रियों से अपील किया किया कि वे टिकट काउंटर से टिकट लेते वक़्त क्यूआर कोड, यूपीआई सहित अन्य ऑनलाइन पेमेंट के माध्यमों से सुगमतापूर्वक भुगतान कर सकते है।