इंटरनैशनल गर्ल चाइल्ड डे के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन स्कूल में हुआ सनशाइन स्टॉफ की बेटियो का सम्मान
इंटरनैशनल गर्ल चाइल्ड डे के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन स्कूल में हुआ सनशाइन स्टॉफ की बेटियो का सम्मान
फिरोजपुर, 12 अक्तुबर, 2023
इंटरनैशनल गर्ल चाइल्ड डे के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में सनशाइन स्टॉफ की बेटियो के सम्मान हेतू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए बेटियो को उच्च स्तरीय शिक्षा दिलवाने का आह्वान किया गया। प्रिंसिपल राजेश चंदेल ने बताया कि ज्योति प्रवज्जलित के साथ आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल के स्टॉफ और बेटियो द्वारा नृत्य, गीत पेश किए।
प्रिंसिपल ने कहा कि सनशाइन स्टॉफ उनके स्कूल का अभिन्न अंग है और उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटियो को तब तक पढ़ाए जब तक वह पढऩा चाहती है। बेटिया ही देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहीं बेटिया पढ़ लिखकर उच्च पदो पर आसीन होगी और अपने अभिभावको का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि बेटिया सभी की सांझी होती है और उनके सम्मान हेतू हरेक को प्रयत्न करने चाहिए।
स्कूल प्रशासन द्वारा सनशाइन स्टॉफ की बेटियो अक्षाणा, अलिशा, शुभप्रीत, तमन्ना, रजिया, वीरा, दिव्यांशी सहित अन्य का सम्मान भी किया गया। सनशाइन स्टॉफ सदस्यो सायना, सरोज, बलजीत, कपना, ज्योति, पूनम, अकाश ने कहा कि जिस स्कूल में वह काम करते है और उसी स्कूल में उनकी बेटियो का सम्मान हो रहा है, जोकि गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अपनी बेटियो को पढ़ाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेगे।
इस अवसर पर डीजीएम आप्रेशन डा. सैलिन, जरनल मैनेजर सजल, हैड मिस्ट्रेस बिंदू गुप्ता, एजीएम ऋषि तलवार सहित अन्य उपस्थित थे।