Ferozepur News
आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस इन मैडिसिन पर इंटर-स्कूल डिबेट कंपीटिशन का आयोजन
आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस इन मैडिसिन पर इंटर-स्कूल डिबेट कंपीटिशन का आयोजन
फिरोजपुर, 22 मई, 2022
आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस इन मैडिसिन विषय पर डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा कक्षा बाहरवी के मैडिकल स्ट्रीम विद्यार्थियो के मध्य इंटर-स्कूल डिबेट कंपीटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें डीसीएम समूह के अंतर्गत आते सभी स्कूलो के विद्यार्थियो ने हिस्सा लेकर वाद-विवाद के माध्यम से अपने विचार पेश किए। हरेक स्कूल से दो-दो विद्यार्थियो की टीम गठित की गई थी, जिन्हें प्रतियोगिता के लिए 3-4 मिनट का समय दिया गया। उनके द्वारा मैडिसिन एआई के लाभ व हानि के बारे में खुलकर विचार रखे गए।
पुनीत कौर ने बताया कि दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल से मानवजोत व महक, डीसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल से पर्ल व विनीत, डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल से रमनणदीप व अभिजीत, डीसीएम प्रैजेडेंसी लुधियाना से गान्या व अश्मीत सिंह, डीसीएम स्कूल अंबाला से अक्षत अग्रवाल व मीनाल ने हिस्सा लिया।
हैड सीनियर सैकेंडरी डा. ललित मोहन गुप्ता ने बताया कि डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल फिरोजपुर ने 203 प्वाइंटस के साथ पहला, दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल ने 193 प्वाइंटस के साथ दूसरा तथा डीसीएम प्रैजेडेंसी स्कूल ने 191 प्वाइंटस के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। जज साहिबान द्वारा मानवजोत, पर्ल व अशमीत को बैस्ट डिबेटर्स का खिताब दिया। जज की भूमिका उमेश बजाज, मनदीप व डा. प्रदीन ने अदा की।
इस अवसर पर प्रिंसिपल याचना चावला, वीपी एडमिन नीशू अग्रवाल, डिप्टी प्रिंसिपल डीसीएमपी अनूप शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।