Ferozepur News

आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस, कोडिंग व डेटा साइंस पर आधारित विजटैक 2024 का आयोजन

-वर्चूयल 16वें ऑडिशन में सैंकड़ो स्कूलो के विद्यार्थियो ने लिया हिस्सा -

आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस, कोडिंग व डेटा साइंस पर आधारित विजटैक 2024 का आयोजन

आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस, कोडिंग व डेटा साइंस पर आधारित विजटैक 2024 का आयोजन
-वर्चूयल 16वें ऑडिशन में सैंकड़ो स्कूलो के विद्यार्थियो ने लिया हिस्सा –
-सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने किया शुभारंभ, डिजिटल इंडिया से जुडऩे के लिए विजटैक को बताया बेहतरीन प्लेटफार्म-
फिरोजपुर, 4 दिसम्बर, 2024:
विद्यार्थियो को तकनीक के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक अनौखी पहल करते हुए डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा विजटैक 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के सैंकड़ो स्कूलो के विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया।
वर्चूयल हुए इस इवेंट का शुभारंभ डीसीएम समूह के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने किया और विद्यार्थियो के साथ अपने विचार भी सांझा किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी एमरजिंग टैक्नोलॉजी में बढ़चढक़र हिस्सा ले और टैक्नो माइंड, क्रिएटिवी, इनोवेशन के जरिए नए मापदंड साबित करने में आगे आए। उन्होंने विद्यार्थियो से कहा कि डीसीएम द्वारा इस तरह के इवेंट करवाकर विद्यार्थियो को उनकी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ नई दिशा प्रदान की जा रही है, जोकि भारत सरकार द्वारा चलाए गए डिजिटल इंडिया को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो को यह एक इवेंट ना होकर नई क्रांति लाने का साधन है और देश सहित पूरे विश्व मेें एक नया बदलाव लाने में सहयोगी साबित होगा।

आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस, कोडिंग व डेटा साइंस पर आधारित विजटैक 2024 का आयोजन
कंवीनर पुनीत गोयल ने बताया कि  विजटैक  में विद्यार्थियो के मध्य 14 प्रकार के इवेंट्स करवाए गए, जिनमें एआई स्कैच सुप्रिंट, वॉयसिस ऑफ एआई, मेज मास्ट्री, एआई ब्रेन बैटल, वैब वंडर्स, प्रॉम्पट पैराडॉक्स, चॉट मास्टर्स, एआई एनिमेशन फैस्ट, जर्नेटिव एआई जिनियस, एडोबी एआई कैनवेस, एआई चैटबोट जेम, पाईथोनिंजा, फ्लीप एंड स्पीक, एआई डैशबोर्ड मास्टर शामिल थे। उन्होंने बताया कि सभी इवेंट आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस, डॉटा साइंस और कोडिंग पर आधारित थे। टैक्नोलॉजी के युग में विद्यार्थियो ने इस कार्यक्रम में हर्षोल्लास से हिस्सा लेकर अपने मनोविचारो और बाल माइंड को तकनीक के माध्यम से प्रदर्शित कर सभी का मन जीत लिया। उन्होंने बताया कि डीसीएम ग्रुप ने विद्यार्थियो को एडटैक, आईटी, कोडिंग, एआई, डेटा साइंस,  स्टार्टअप, इंटरप्रिन्योरशिप में मदद मिलेगी।
पुनीत गोयल ने बताया कि विजटैक में शिक्षा, आईटी, एआई सहित विभिन्न मल्टी नैशनल कंपनियो कॉलेज व यूनिवर्सिटीयो के पदाधिकारियो में शामिल अमित सूद, रूपिन्द्र कौर, उपासना शर्मा, डेजी वधवा, अनुपमा, नेहा, श्रुति हांडा, दीपांकर, यामिनी, नीतिन, सतिन्द्र कौर, निपुण शर्मा, दीपशिखा ने जज की भूमिका निभाई।
इस इवेंट में डीसीएम ग्रुप की सभी ब्रांचिस के अलावा सैंट कबीर गुरूकुल स्कूल, मिलैनियम स्कूल अमृतसर, श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल अमृतसर, बीसीएम आरए इंटरनैशनल स्कूल अमृतसर, स्ट्रॉबेरी फिल्ड हाई स्कूल चंडीगढ़, कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल अमृतसर, सत्या भारत आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल लुधियाना, स्मार्ट वंडर स्कूल मोहाली, सैंट जॉसफ कांवैंट स्कूल फिरोजपुर सहित अन्य स्कूलो ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन ने विजटैक की वर्तमान दौर में महत्ता पर अपने विचार विद्यार्थियो के साथ सांझा किए और उन्होंने कहा कि विजटैक में भाग लेने वाले विद्यार्थियो के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है, जिसमें उन्हें आगे बढऩे का मौका मिलता है।
वहीं प्रिंसिपल डीसीएम प्रैजेडेंसी स्कूल के प्रिंसिपल रजनी कालड़ा ने भी सभी को विजटैक की महत्ता के बारे में परिचित करवाया। अंत में डीसीएम यंग एंटरप्रिन्योर स्कूल के डीन मीनू चोपड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button