आतंक विरोध दिवस पर विद्यार्थियों ने कोलॉज बना दिया -ए वॉर एंगेस्ट टैरिरिज्म- का संदेश
आतंक विरोध दिवस पर विद्यार्थियों ने कोलॉज बना दिया -ए वॉर एंगेस्ट टैरिरिज्म- का संदेश
फिरोजपुर, 21 मई, 2020
राष्ट्रीय आतंक विरोधी दिवस पर अमन-शांति का संदेश देने के उद्द्ेश्य से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने घर बैठे कोलॉज बनाने के अलावा एक वीडियो बनाई। जिसमें आतंकवाद मुक्त भारत की कामना की गई।
प्रिंसिपल संगीता निस्तेन्द्रा ने बताया कि कक्षा नौंवी व दसवीं के विद्यार्थियों ने -ए वॉर एंगेस्ट टैरिरिज्म- पर एक कोलॉज बनाया तो नृत्य अध्यापिका जागृति व सालोनी ने एक वीडियों बनाई, जिसमें उन्होंने भारत की अखंडता का वर्णन करने के अलावा आतंक मुक्त भारत तथा अमन का संदेश दिया। दसवीं की छात्रा कृति ने इस दिवस की महत्ता के बारे में वर्णन किया ।
निस्तेन्द्रा ने कहा कि वर्तमान में जितना खतरा हमें बाहरी ताकतों से है, उससे ज्यादा खतरा देश में पल रही कुछ ताकतों से है। हमें जरूरत है कि समाज को अपराध व नशा मुक्त करके हरेक नागरिक तक शिक्षा का उजियारा फैलाकर भारत की महानता को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएं ताकि फिर से देश विश्व गुरू के रूप में उभरकर सोने की चिडिय़ा कहलाएं। उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ सभी को खुलकर आवाज उठानी चाहिए और देश हित में कार्य करना चाहिए।
कोलॉज बनाने वालो में अमितोज, दीनिश, अर्श, ऋद्धि, सान्या, तरूण, स्मृति, खुशदीप, इकमन विद्यार्थी शामिल थे। जिनकी स्कूल प्रबंधन द्वारा हौंसला अफजाई की गई।