Ferozepur News

आतंकियो से लड़ते वक्त शहीद हुए जवान की याद में बनवाया शहीदी स्मारक

फिरोजपुर,  Pankaj Madaan
    सीमा सुरक्षा बल के शहीद हुए जवानो की यादो को संजोने के लिए सैंट्रल इंडस्ट्री सिक्योरिटी फोर्स द्वारा शहीदी स्मारक बनवाएं जा रहे है । सी.आई.एस.एफ. बठिंडा के डिप्टी कमांडैंट पंकज बालियान ने बताया कि दिसम्बर 1995 में ओमप्रकाश निवासी बड़साला जिला ऊना  सिपाही जोकि बी.एस.एफ में तैनात था, वह दोहांग असम में आतंकी हमले में शूरगति को प्राप्त हुआ था। जबकि उसने मैट्रिक तक की शिक्षा फिरोजपुर के डाल चंद जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल से प्राप्त की थी। इसलिए उसकी याद में स्कूल में शहीदी स्मारक बनाया गया है। जिसका उद्धाटन करने की रस्म शहीद के पिता रामदास व उप-मंडल अधिकारी हरजीत सिंह संधू ने अदा की।
    बल के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा स्कूल मैनेजमेंट के पदाधिकारी दीपक गोयल ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि ओमप्रकाश ने 1982 में स्कूल से मैट्रिक पास की थी और यह उनके स्कूल के लिए भी गर्व की बात है। इस अवसर पर डा: संदीप जैन, एडवोकेट विनोद हांडा उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button