आज शहीदो ंकी शहादत के चलते हम आजादी की सांस ले रहे है:कमल शर्मा
कमल शर्मा एवं उनके साथियों ने हुसैनीवाला में शहीदों को भेंट की श्रद्धांजलि
पंजाब भाजपा के पूर्व प्रधान एवं भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कमल शर्मा ने शनिवार को अपने भाजपाई साथियों के साथ हुसैनीवाला स्थित शहीदों के समारकों पर जाकर शहीद-ए-आजम स.भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, शहीद बी.के दत्त और पंजाब माता को फूल मालाऐं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। इस दौरान कमल शर्मा ने शहीद भगत सिंह एवं उनके क्रांतिकारी साथियों के जीवन पर विस्तारपूर्वक रोशनी डालते कहा कि आज इन शहीदों की बदौलत हम आजादी की सांस ले रहे है। उन्होंने कहा शहीदों के शहीदी दिवस पर कहा कि समूह समाज को एवं विशेष कर युवाओं को इन शहीदों की तरफ से दिखाए गए रास्त पर चलने की जरुरत है। शर्मा ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी शहीदों की तरफ से दिखाए गए रास्ते पर चलते नशा, दहेज, भ्रूण हत्या आदि जैसी समाजिक कुरीतियों खत्म कर सकती है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह एवं उनके साथियों में हिन्दूस्तान को अंग्रेजी हकूमत से आजाद करवाने का एक संकल्प लिया था जोकि उन्होंने अपनी शहादतें देकर पूरा किया है। इस अवसर पर भाजपा नेता दविन्द्र बजाज, अश्विनी ग्रोवर, चेयरमैन बलवंत सिंह रखड़ी, विजय आनंद, जौहरी लाल और राजू मैनी आदि मौजूद थे।