आगामी त्यौिहारों के मद्देनज़र रेलवे द्वारा त्यौ हार स्पे शल रेलगाड़ियों का संचाल
आगामी त्यौिहारों के मद्देनज़र रेलवे द्वारा त्यौ हार स्पे शल रेलगाड़ियों का संचाल
फिरोजपुर, 13.11.2023: “आगामी त्यौिहारों के मद्देनज़र रेलवे द्वारा त्यौ हार स्पे शल रेलगाड़ियों का संचालन।”
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि आगामी त्यौदहारों के कारण रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित त्यौयहार स्पेलशल रेलगाडि़यों का संचालन निम्नागनुसार करेगी:-
01. 04650/04649 अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर आरक्षित त्यौहार स्पेशल
04650 अमृतसर से दरभंगा के लिए दिनांक 16.11.2023 (एक ट्रिप) को चलेगी। यह त्यौहार स्पेसशल रेलगाड़ी 04650 अमृतसर से सुबह 08:10 बजे प्रस्थाान करके अगले दिन दोपहर 13.15 बजे दरभंगा पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04649 दरभंगा से अमृतसर के लिए दिनांक 17.11.2023 (एक ट्रिप) को चलेगी। यह स्पे्शल रेलगाड़ी 04649 दरभंगा से शाम 05:00 बजे प्रस्था न करके एक दिन बाद रात 01.30 बजे अमृतसर पहुँचेगी।
मार्ग में यह त्यौहार स्पेथशल रेलगाड़ी ब्यास, जलंधर सिटी, लुधियाना, अम्बाडला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, पनियहवा, नरकटियागंज, रक्सौल तथा सीतामढ़ी स्टे,शनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
02. 04640/04639 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कटिहार- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित त्यौहार स्पेशल
04640 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से कटिहार के लिए दिनांक 15.11.2023 (एक ट्रिप) को चलेगी। यह त्यौहार स्पेकशल रेलगाड़ी 04640 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 09:30 बजे प्रस्थावन करके एक दिन बाद सुबह 09.00 बजे कटिहार पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04639 कटिहार से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए दिनांक 17.11.2023 (एक ट्रिप) को चलेगी। यह स्पेपशल रेलगाड़ी 04639 कटिहार से सुबह 11:00 बजे प्रस्था न करके अगले दिन रात 11.00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुँचेगी।
मार्ग में यह त्यौहार स्पेषशल रेलगाड़ी शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाुला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगरिया तथा नौगछिया स्टे शनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी