Ferozepur News

आखिर गरीब नागरिक जाए तो जाए कहां? – समाज सुधार सभा के प्रधान और रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक राजेश गुप्ता नेट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए जनरल कोच बढ़ाने की मांग

आखिर गरीब नागरिक जाए तो जाए कहां? – समाज सुधार सभा के प्रधान और रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक राजेश गुप्ता नेट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए जनरल कोच बढ़ाने की मांग

आखिर गरीब नागरिक जाए तो जाए कहां? - समाज सुधार सभा के प्रधान और रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक राजेश गुप्ता नेट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए जनरल कोच बढ़ाने की मांग

समाज सुधार सभा के प्रधान और रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक राजेश गुप्ता नेट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए जनरल कोच बढ़ाने की मांग
रेल मंत्री को ई मेल भेज कर नार्दर्न रेलवे की ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए जनरल कोच बढ़ाने की मांग_ राजेश गुप्ता। नार्दर्न रेलवे गरीब यात्रियों की कोई सुध नहीं ले रहा, जोकि उनके अधिकारों पर बड़ा कुठाराघात है। आखिर गरीब नागरिक जाए तो जाए कहां?
अबोहर 16 जुलाई 2024: समाज सुधार सभा के प्रधान और रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक राजेश गुप्ता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, नार्दर्न रेलवे के जनरल मैनेजर और डी आर एम अंबाला को ई मेल पत्र भेज कर नार्दर्न रेलवे की ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए जनरल कोच बढ़ाने की मांग की है।
पत्र में गुप्ता ने जिक्र करते हुए कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर स्लीपर व सामान्य श्रेणी कोचों में भारी भीड़ के वीडियो रेल मंत्रालय तक पहुंचने के कारण रेलवे की काफी किरकिरी हो रही थी। इसको देखते हुए रेल मंत्रालय की ओर से आगामी 20 जुलाई से एक फरमान जारी कर कहा गया  है कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। योजना के मुताबिक, जिस ट्रेन में जरनल के दो कोच हैं, उनमें इसकी संख्या चार की जाएगी, इस फरमान पर आपत्ति जताते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि श्री गंगा नगर से श्री हजूर साहिब नांदेड़ को जाने वाली गाड़ी संख्या 12486 जोकि सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को नांदेड़ साहब को जाती है 28 स्टेशनों पर ठहराव करते हुए 1965 किलोमीटर का सफ़र तय करती है। इस गाड़ी में जनरल कोच एक आगे और एक पीछे लगता है और इस गाड़ी के जनरल कोचों में तिल रखने की भी जगह नहीं होती। यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण आए दिन इस गाड़ी में सवार होने के लिए झगड़े भी होते है और अबोहर रेलवे पुलिस इस दौरान मुस्तैद रहती है। श्री गुप्ता ने कहा कि  रेलवे मंत्रालय ने अपने फरमान को 20 जुलाई से लागू करने की बात कही है, परंतु इस गाड़ी की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। श्री गुप्ता ने कहा कि इस गाड़ी से दिल्ली, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, जाने वाले गरीब यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्री गुप्ता ने कहा कि आखिर गरीब नागरिक जाए तो जाए कहां?
श्री गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने 11 जून, 2024 को रेलवे बोर्ड के सदस्यों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी और उस बैठक में श्री रवनीत सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया था कि रेलवे आम लोगों के लिए परिवहन का एक सुविधाजनक साधन है, भारतीय रेलवे को सभी वर्गों, विशेषकर गरीबों की सुविधा के लिए सभी प्रयास करने चाहिए ताकि वे भी रेलवे से यात्रा कर सकें। परंतु यहां नार्दर्न रेलवे गरीब यात्रियों की कोई सुध नहीं ले रहा, जोकि उनके अधिकारों पर बड़ा कुठाराघात है।
जानकारी के मुताबिक, 20 जुलाई तक 10 ट्रेनों में दो-दो अतिरिक्त बोगियां लगाकर रेलवे इस फरमान का परिचालन शुरू कर रहा है।
इन ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त बोगी, परंतु नांदेड़ साहब और बीकानेर सराय रोहिला  गाड़ी का कहीं भी नाम नहीं है: 15708 कटिहार एक्सप्रेस, 15656 कामख्या एक्सप्रेस, 14618 जनसेवा एक्सप्रेस, 22552 अंत्योदय एक्सप्रेस, 12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस, 14674 शहीद एक्सप्रेस, 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल, 15212 जननायक एक्सप्रेस और 14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button