Ferozepur News
अहिंसा का संदेश देते हुए विद्यार्थियो ने पेश किया एगजयूबरेंस अशोका द ग्रेट का मंचन
अहिंसा का संदेश देते हुए विद्यार्थियो ने पेश किया एगजयूबरेंस अशोका द ग्रेट का मंचन
-ताडिय़ो की गडग़डाहट से गूंजा डीसी मॉडल स्कूल, अतिथियो सहित अभिभावको ने की विद्यार्थियो की प्रतिभा की सराहना-
फिरोजपुर, 22 अक्टूबर, 2023
अहिंसा, शांति और आपसी प्यार का संदेश देते हुए डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एगजयूबरेंस अशोका द ग्रेट थीम के तहत वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा छठी से दसवी के विद्यार्थियो ने हिस्सा लेकर मंच पर अपने अभिभावको तथा अतिथियो के समक्ष प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में हिंसा को छोडक़र अहिंसा, सत्य, त्याग सहित आपसी प्रेम के मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए सभी को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की।
अध्यापिका नीरू अरोड़ा द्वारा अतिथियो का स्वागत किया। विद्यार्थियो द्वारा वैल्कम सांग से मेहमानो का दिल जीतने के अलावा सरस्वति वंदना ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। प्रिंसिपल याचना चावला द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और शिक्षा, स्पोर्टस, अटल टिंकरिंग लैब सहित अन्य उपलब्धियो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्पैशल टॉस्क फोर्स के डीआईजी अजय मलूजा ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि एसपी डिटैक्टिव रणधीर कुमार, प्रियंका मलूजा विशेष मेहमान के रूप में पहुंचे। समारोह में आटीओ विवेक मल्होत्रा, सीनियर डॉयरैक्ट एकैडमिक्स डा. रागिनी गुप्ता, होमगार्ड के पूर्व कमांडैंट रवि अवस्थी, खेल विभाग के पूर्व डिप्टी डॉयरैक्टर सुनील शर्मा, रवि भसीन, राजेश वर्मा, मनोज आर्य, डा. गुरनाम सिंह, डा. सर्बजीत कौर सहित अन्य समाजसेवी, धार्मिक तथा स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया।
विद्यार्थियो द्वारा अपने भीतर छिपी कला का प्रदर्शन करते हुए चक्रवति सम्राट अशोक के जीवन का वृतांत नाटक, गीतो व नृत्य के माध्यम से पेश कर सभी की खूब तालिया बटोरी। विद्यार्थियो द्वारा अशोका के जीवन का वृतांत क्लासिकल डांस, वॉर डांस, मॉक डांस, सैलिब्रेशन सांग व अप्सरा नृत्य सहित नाटक के माध्यम से अशोका के जीवन को पेश किया। सभी अतिथियो ने विद्यार्थियो द्वारा पेश किए गए कार्यक्रम की बाखूबी सराहना की।
अंत में पंजाब दे रंग ग्रैंड फिनाले भांगड़ा को देश सभी खूब गदगद हुए।
वार्षिक पारितोषिक समारोह के दौरान अतिर्थियो द्वारा पूरे वर्ष में होने खेल, शिक्षा, विज्ञान के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को स्पोर्ट स्टॉर, विजकिड्, शाईनिंग स्टॉर, गुड समैरिटन, यंग-पिकासो, शत फीसदी अटैंडेंस, रामानुजन अवार्ड, यंग आईन्सटाइन अवार्ड सहित स्पैशल अचीवमेंट अवार्ड देकर नवाजा गया।
कोआर्डीनेटर मनजिन्द्र सिंह द्वारा सभी अतिथियो, प्रबंधकीय कमेटी, अभिभावको, अध्यापको सहित विद्यार्थियो का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, वीपी एडमिन वरिन्द्र मदान, वीपी आप्रेशन्स अनु, हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, एवीपी एडमिन पवन जोशी, एजीएम इवेंट एंड एक्टीविटी हीना अरोड़ा, एवीपी सीनियर सैकेंडरी गुरपाल सिंह, एवीपी मिडल ऋचा त्यागी, कोआर्डीनेटर नीरू शर्मा, मनजिन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।