Ferozepur News

अमिट यादे छोड़ गई गलोबल एल्यूमनी मीट रैमनीसेंस 2024, डीसी मॉडल स्कूल में हुआ था आयोजन

पुराने विद्यार्थियो ने अध्यापको से मिलकर सांझा की पुराने यादे, क्लॉस रूम, स्कूल, इंफ्रास्क्चर को देख हुए भाव-विभोर

अमिट यादे छोड़ गई गलोबल एल्यूमनी मीट रैमनीसेंस 2024, डीसी मॉडल स्कूल में हुआ था आयोजन

अमिट यादे छोड़ गई गलोबल एल्यूमनी मीट रैमनीसेंस 2024, डीसी मॉडल स्कूल में हुआ था आयोजन
-पुराने विद्यार्थियो ने अध्यापको से मिलकर सांझा की पुराने यादे, क्लॉस रूम, स्कूल, इंफ्रास्क्चर को देख हुए भाव-विभोर-
-78 वर्षो की याद दिलाती डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई-
फिरोजपुर, 16 फरवरी, 2024
पुराने विद्यार्थियो को उनके स्कूल जीवन की याद दिलवाने और उन्हें पुराने दोस्तो व सहपाठियो से मिलवाने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा गलोबल एल्यूमनी मीट, रैमनीसेंस 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 1946 से 2018 तक डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल से शिक्षा हासिल कर देश-विदेश में रहने वाले वह तमाम छात्र-छात्राओ ने हिस्सा लिया, जो डीसी मॉडल स्कूल से शिक्षा हासिल कर आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, सैन्य आफिसर्स, बिजनेसमेन सहित राजनीतिज्ञय बनकर जिले का नाम रोशन कर रहे है।
इस भव्य गलोबल मीट की अध्यक्षता सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की। प्रिंसिपल याचना चावला द्वारा सभी पूर्व विद्यार्थियो का स्वागत किया गया और उन्हें स्कूल के इतिहास से लेकर अब तक की उपलब्धियो के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान 78 वर्षो के इतिहास को याद दिलाती हुई डॉक्यूमैंट्री भी दिखाई गई।
अतिथियो द्वारा ज्योति प्रवज्जलित की गई और सरस्वति वंदना से आरम्भ हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का समां बांधा गया। स्कूल के निर्वाणा बैंड द्वारा मधुर धुन बजाकर सभी को मनमोहित किया। स्कूल के हिस्ट्री सांग को सुनकर सभी पूर्व छात्रो ने अपने पुराने दिनो को याद किया और पूरा पंडाल तालियो की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।
वीपी सीनियर सैकेंडरी अजय मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में कई लम्हे ऐसे भी आए जब पूर्व विद्यार्थियो और मेहमानो ने अपने पुराने दिनो, क्लॉस रूम, स्कूल की यादो सहित अध्यापको को देखा तो उनकी आंखे अश्रुपूर्ण हो गई। यूएसए से डा. प्रिंस मोहन, डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने जहां वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से एल्यूमनी मीट को ज्वाइन किया तो वहीं वरूण मांगो व आरूष जुनेजा ने मंच से अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने स्कूल के तमाम अध्यापको का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन्ही की बदौलत ही वह उच्च पदो पर आसीन होकर देश सेवा में अपना जीवन बीता रहे है। एल्यूमनाय के लिए विभिन्न फन गेम्स का भी आयोजन किया गया। पुराने विद्यार्थियो ने अपने पूर्व अध्यापको ऊषा किरण, इंदू गुप्ता, संगीता अवस्थी, आशा शर्मा, रणजीत सिंह, अरूण शर्मा, नवीन सेतिया को देखकर खुश हो गए और उनका आर्शीवाद लिया।
ये पहुंचे पूर्व विद्यार्थी
डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने बताया कि गलोबल मीट में गलोबल मीट में गोल्डन जुबली बैच 1973 के रेणू सेठी और सुशील मल्होत्रा, 1977 बैच के नीतू तनेजा, 1979 बैच के राजीव खन्ना, 1983 बैच से सीमा कोहली, डा. शील सेठी, सिल्वर जुबली बैच 1998, टिन जुबली बैच 2013 बैच के विद्यार्थियो का विशेष सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि इस मीट में डा. प्रदीप गर्ग, डा. शील सेठी, लुधियाना से डा. अनुज जैन, यूएसए से आए डॉ जश्नदीप सिंह, यूएसए से साहिल बजाज, आस्ट्रेलिया से आए वरूण मांगो, कैनेडा से आए अभिनव ढींगरा, न्यूजीलैंड से आए वरिन्द्र के अलावा विजय सतीजा भी पहुंचे। इसके अलावा जो एल्यूमनाय किसी कारणवश ना पहुंच सके उनके अभिभावको ने कार्यक्रम में शिरक्त की।
एल्यूमनाय मीट में सम्बोधित करते हुए डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने डीसीएम के सभी एल्यूमनाय का स्वागत किया और कहा कि यह बहुत यादगार पल है, जब पुराने सभी मित्र सहपाठी एक बार फिर से एकत्रित हुए है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य विद्यार्थियो को ऐसी शिक्षा मुहैया करवाना है, जोकि उनके भविष्य में काम आ सके। उन्होंने कहा कि डीसीएम में विद्यार्थयो को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान की जा रही है और यहीं कारण है कि अब तक अनेको आईएएस, आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर, सैन्य अधिकारी सहित विभिन्न क्षेत्रो में देश-विदेश में सैटेल्ड होकर विद्यार्थी अपने अपने स्कूल, माता-पिता सहित जिले का नाम रोशन कर रहे है। अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि कोई व्यक्ति मेहनत, दृढ़ निश्चय व ईमानदारी के साथ किसी भी क्षेत्र में आगे बढऩा चाहे, चाहे वह व्यक्ति किसी छोटे सीमावर्ती क्षेत्र का ही क्यों ना हो, उसके लिए किसी भी मुकाम को पाना मुमकिन नही है। गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य बॉर्डर बैल्ट के युवाओ को उच्च स्तरीय शिक्षा, खेलो, आईटी, समाजसेवा के क्षेत्र में आगे ले जाना है।

हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी द्वारा आए हुए सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया गया। अंत में भंगड़े में सभी विद्यार्थी जमकर थिरके और खूब खुश हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button