Ferozepur News
अबोहर में लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जय प्रकाश नारायण का त्याग और बलिदान आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है
राम किशन मित्तल आज लोकनायक जे ०पी० के विचारो को धरातल पर उतारने की जरूरत है:राजेश गुप्ता
अबोहर में लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जय प्रकाश नारायण का त्याग और बलिदान आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है
राम किशन मित्तल आज लोकनायक जे ०पी० के विचारो को धरातल पर उतारने की जरूरत है:राजेश गुप्ता
अबोहर 11 अक्टूबर 2023 लोक तंत्र सेनानी संघ पंजाब की ओर से नई आबादी के जे पी पार्क में लोकनायक, भारत रत्न, श्री जय प्रकाश नारायण की 121वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में नगर भाजपा के वयोवृद्ध नेता और आपातकालीन योद्धा श्री राम किशन मित्तल मुख्य अतिथि थे। आपात कालीन योद्धा रहे स्व० श्री प्रहलाद गुप्ता के सुपुत्र समाज सेवक राजेश गुप्ता के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के सभी आपात कालीन योद्धा परिवारों के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्शाई। सर्वप्रथम मुख्यातिथि श्री राम किशन मित्तल, राजेश गुप्ता, नरेश फुटेला, भीष्म ठक्कर, उमेश फुटेला, सुनील, मोहिंदर कुमार, नवीन जैन, पूर्ण चंद, वेद मुटनेजा, विजय टंडन, जगदीश डोडा, राजेश कटारिया, विक्रम आर्य, रसेल सिंह, द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर चुनरी अर्पण ,तिलक और जय प्रकाश नारायण के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित और माला अर्पण कर अपने श्रद्धा सुमन भेट किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री मित्तल ने कहा कि जय प्रकाश नारायण का त्याग और बलिदान आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है। उनके आदर्श और सिद्धांतों को अपनाकर हम देश व मानवता को उच्च शिखर पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जेपी नारायण में साहस और नेतृत्व क्षमता कूट-कूटकर भरी थी। उन्होंने संपूर्ण क्रांति आंदोलन में दुनिया काे बताया कि जनता ही असली सत्ता है। राजेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ताउम्र तानाशाही के खिलाफ जनतंत्र की स्थापना और उसकी मजबूती के लिए लड़ाई लड़ते रहे। वह भारतवर्ष में जनतंत्र स्थापित करना चाहते थे। । वे सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनैतिक तौर पर व्यापक बदलाव के लिए संघर्षरत रहे । जे ०पी० के विचारो को धरातल पर उतारने की जरूरत हैऔर आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन आदर्शों को बताने की भी अति आवश्यकता है। श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार देश के सभी राज्यों में लोक तंत्र सेनानी संघ परिवार के सदस्यों को लोक तंत्र सेनानी का दर्जा देने के साथ स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की तरह सभी सहूलतें प्रदान करें। इस अवसर पर श्री भीष्म ठक्कर ने भी लोक नायक के जीवन पर विस्तार प्रकाश डाला और कहा कि भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान जेपी ने अंग्रेजी हुकूमत को पानी पिला दिया था।
जेपी ने देश के विकास के लिए नारी सशक्तीकरण तथा युवा शक्ति पर बल दिया था। 1974 में उन्होंने सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान किया। जिसका प्रभाव पूरे देश और राजनीति पर पड़ा। संघ के सदस्य अब दिल्ली निवासी प्रो० एस.सी. नंदा और प्रो० प्रीतम लाल चावला के पारिवारिक सदस्यों द्वारा फोन संदेश के द्वारा अपने श्रद्धा सुमन लोक नायक के प्रति प्रकट किए और श्री गुप्ता के इस आयोजन के प्रयास को सराहनीय कदम बताया। इस अवसर पर उपस्थिति द्वारा संपूर्ण क्रांति अब नारा है, भावी इतिहास हमारा है। अंधेरे में तीन प्रकाश गांधी, लोहिया, जयप्रकाश के नारे भी लगाए गए। अपनी उपस्थिति जताने पर संघ के सभी सदस्यों के प्रति राजेश गुप्ता ने धन्यवाद प्रेषित कर आभार प्रकट किया।