Ferozepur News

अध्यापकों की मांगों को लेकर यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम डी.सी फिरोजपुर को सौंपा मांगपत्र

फिरोजपुर 7-9-2-17 : रमेश कश्यप
गर्वमैंट टीचर यूनियन पंजाब की काल पर आज जिला फिरोजपुर गर्वमैंट टीचर यूनियन की तरफ से प्रधान बलविन्द्र सिंह भूट्टों की अध्यक्षता में अध्यापकों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पंजाब के नाम पर डी.सी फिरोजपुर श्री रामवीर को मांगपत्र सौंपा गया। यह जानकारी देते हुए प्रे सचिव नीरज यादव और जनरल सचिव जसविन्द्र सिंह ने बताया कि अध्यापकों की मांग को लेकर अध्यापक दिवस पर पंजाब भर के अध्यापकों की तरफ से मुख्यमंत्री पंजाब को मांगपत्र भेजे गए है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 15 दिन से कम मैडीकल छु्ट्टी ना देने वाला पत्र तुरंत वापिस लिया जाए और एस.एस.ए व रमसा, ऐजुकेशन प्रोईडरों, 7654,3442,5178, एस.एस.ए हिन्दी, ई.जी.एस/ए.आई.ई, पी.टी.ए अध्यापकों की सेवाऐं रैगुलर की जाए। जिला प्रधान व उनके साथियों ने कहा कि प्रमोशन के समय टैट पास की शर्त हटाई जाए और बिना अपलाई जारी की गई बदलियां रद्द की जाए। उन्होंने कहा कि 50 साल से अधिक वाले अध्यापकों को बहाने बनकर सेवामुक्त करने का पत्र तुरंत वापिस लिया जाए और एक जनवरी 2004 और इसके बाद भर्ती हुए कर्मचारियों पर पुरानी पैंशन स्कीम लागू की जाए। इस अवसर पर बलविन्द्र सिंह, भूपिन्द्र सिंह, संजय चौधरी, कमल पुरी, मैडम सहनाज, गौरव मुंजाल, संदीप टंडन आदि मौजूद थे। 

Related Articles

Back to top button