Ferozepur News
अटल इनोवेशन में डीसीएम के विद्यार्थी टॉप-20 चयनित, देश की 10 हजार टीमो ने लिया था हिस्सा
अटल इनोवेशन में डीसीएम के विद्यार्थी टॉप-20 चयनित, देश की 10 हजार टीमो ने लिया था हिस्सा
-डीसीएम के विद्यार्थी सामाजिक कुरीतियो का विज्ञान के माध्यम से कर रहे समाधान-
फिरोजपुर, 25 मई, 2022
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर देश भर में सीमावर्ती जिले का नाम रोशन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रिंसिपल सुमन कालरा ने बताया कि नीति आयोग के तहत अटल इनोवेशन मिशन द्वारा अटल मैराशन का आयोजन किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य भावी वैज्ञानिको की खोज करना था। इस प्रतियोगिता में 10 हजार से ज्यादा टीमो ने हिस्सा लिया था। उनके स्कूल की तरफ से विद्यार्थियो वैभव, लक्ष्य बांसल, विभूति मल्होत्रा, लक्ष्य कुमार, परांजल बांसल, हिमांशु ने हिस्सा लेकर एक सामूहिक प्रोजैक्ट बनाया था, जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रशंसा की गई। एटीएल द्वारा उनके स्कूल को टॉप-20 में चुना गया। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि विद्यार्थी हर क्षेत्र में स्कूल व जिले का नाम रोशन कर रहे है। प्रिंसिपल ने कहा कि विद्यार्थियो ने अपना प्रोजेक्ट मैंटर रघुबीर सिसोदिया की प्रेरणा से बनाया था।
वीपी प्रेमानंद ने बताया कि विद्यार्थियो को एउक बूट कैंप मिला है, जोकि मल्टी बूटी यूटीलिटी सॉफ्टवेयर है। इसमें दो आप्रेटिंग सिस्टम है, जिसमें विंडो व मैक है। उन्होंने विजेता सभी विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रेमानंद ने कहा कि डीसीएम के छात्र आए दिन सामाजिक कुरीतियो के समाधान पर विज्ञान के माध्यम से खोज करते है।