अंर्तराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर डीसी मॉडल स्कूल में नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो ने दादा-दादी के सम्मान में कार्यक्रम पेश किया
दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ, नानी तेरी मोरनी को मार ले गए गीतो पर थिरके विद्यार्थी
अंर्तराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर डीसी मॉडल स्कूल में नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो ने दादा-दादी के सम्मान में कार्यक्रम पेश किया
-दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ, नानी तेरी मोरनी को मार ले गए गीतो पर थिरके विद्यार्थी-
फिरोजपुर, 10 सितम्बर, 2023
अंर्तराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के उपलक्ष्य में डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियो के दादा-दादी व नाना-नानी को बुलाकर उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियो ने अपने ग्रैंड पैरेंटस के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि विद्यार्थियो ने अपने ग्रैंड पैरेंटस का विभिन्न गीतो जैसे नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए, दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ, सबसे पहले लूंगा मम्मी-डैड का नाम, दादा की छड़ी हूं मैं, दादा-दादी वैल्कम टू स्कूल पेश कर उनका खूब मनोरंजन व उनके प्रति आदर भाव पेश किए। अपने पोता-पोती द्वारा पेश कार्यक्रम को देखकर बुजुर्गो की आंखे प्यार भरे आंसूओ से नम हो गई। स्कूल में ग्रैंड पैरेंटस ने पुराने गीतो पर थिरकने के अलावा गीत सुनाकर अपना बचपन याद किया। उन्होंने कहा कि यह वह पल थे, जो सभी के लिए यादगार बन गए। विद्यार्थियो ने इंगलिश पॉम, स्पीच, हिन्दी ग्रुप सांग भी पेश किया। विद्यार्थियो ने अपने दादा-दादी के प्यार के प्रति तुझमे रब्ब दिखता है सुनाकर उनका सम्मान किया। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम, गीत भी सुनाए गए।
इस अवसर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, हैडमिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, एवीपी एलीमैंट्री प्रीति सेठी, एवीपी ऋचा त्यागी, कोआर्डीनेटर प्रियंका, सीमा दत्ता, नीरू शर्मा, मनजिन्द्र ङ्क्षसह, सहायक एक्टीविटी कोआर्डीनेटर शिम्पा सहित अन्य उपस्थित थे।