Ferozepur News

अंर्तराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर डीसीएम ग्रुुप में नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो ने दादा-दादी के सम्मान में कार्यक्रम पेश किया

दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ, नानी तेरी मोरनी को मार ले गए गीतो पर थिरके विद्यार्थी

अंर्तराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर डीसीएम ग्रुुप में नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो ने दादा-दादी के सम्मान में कार्यक्रम पेश किया

अंर्तराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर डीसीएम ग्रुुप में नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो ने दादा-दादी के सम्मान में कार्यक्रम पेश किया
-दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ, नानी तेरी मोरनी को मार ले गए गीतो पर थिरके विद्यार्थी-

फिरोजपुर, 30 सितम्बर, 2022:
अंर्तराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के उपलक्ष्य में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सभी ब्रांचिस में विद्यार्थियो के दादा-दादी व नाना-नानी को बुलाकर उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियो ने अपने ग्रैंड पैरेंटस के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ग्रुप की डिप्टी हैड एक्टीविटीस स्तुति ने बताया कि डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल व दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में विद्यार्थियो ने अपने ग्रैंड पैरेंटस का विभिन्न गीतो जैसे नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए, दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ, सबसे पहले लूंगा मम्मी-डैडी का नाम, दादा की छड़ी हूं मैं, दादा-दादी वैल्कम टू स्कूल पेश कर उनका खूब मनोरंजन व उनके प्रति आदर भाव पेश किए।
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल की प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षाविद्व व डॉयरैक्टर कांता गुप्ता, डा. कमल बागी मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो द्वारा राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में रंगारंग पेश कर अपने दादा-दादी के प्रति प्यार पेश किया। ज्योति प्रवज्जलित के साथ आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियो ने अपने ग्रैंड पैरेंटस के साथ विभिन्न खेल भी खेली । अपने पोता-पोती द्वारा पेश कार्यक्रम को देखकर बुजुर्गो की आंखे प्यार भरे आंसूओ से नम हो गई।
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की डिप्टी प्रिंसिपल चारू यादव ने बताया कि स्कूल में ग्रैंड पैरेंटस ने पुराने गीतो पर थिरकने के अलावा गीत सुनाकर अपना बचपन याद किया। उन्होंने कहा कि यह वह पल थे, जो सभी के लिए यादगार बन गए। विद्यार्थियो ने इंगलिश पॉम, स्पीच, हिन्दी ग्रुप सांग भी पेश किया।
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन ने बताया कि विद्यार्थियो ने अपने दादा-दादी के प्यार के प्रति तुझमे रब्ब दिखता है सुनाकर उनका सम्मान किया। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम, गीत भी सुनाए गए।
इस अवसर पर गगनदीप कौर, मधु गुप्ता, राबिया बजाज, लवीणा, जीवन ज्योति, आशु जिंदल, ऋतिका सोनी, प्रीति बजाज, आशिमा, मुस्कान, तमन्ना, रूपाली रत्तरा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button