हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ हजरत बाबा शेरशाह वली पीर का तीन दिवसीय सालाना उर्स
अनिरूद्ध गुप्ता ने अदा की चादर चढ़ाने की रस्म, कोविड-19 के चलते सादे ढंग से मनाया गया उत्सव
हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ हजरत बाबा शेरशाह वली पीर का तीन दिवसीय सालाना उर्स
-अनिरूद्ध गुप्ता ने अदा की चादर चढ़ाने की रस्म, कोविड-19 के चलते सादे ढंग से मनाया गया उत्सव-
फिरोजपुर, 9 अक्टूबर, 2020: असताना औलिया दरगाह हजरत शेरशाह वली में तीन दिवीय सालाना उर्स हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। वीरवार को हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने पीर बाबा की मजार पर शीश सजदा कर मन्नते मांगी। बाबा शेरशाह वली ट्रस्ट व पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में ट्रस्टी व समाजसेवक अनिरूद्ध गुप्ता ने चादर चढ़ाने की रस्म अदा की और सरबत के भले की दुआ मांगी। इसके अलावा पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियो व अन्य ट्रस्ट सदस्यो ने समय-समय पर आकर बाबा के दरबार में माथा झुकाया।
कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने सैनिटाइजर व मॉस्क लगाकर बाबा की मजार पर माथा टेका। पूरे दरबार को आकर्षक लाइटो, फूलो से सजाया गया और साथ ही भंडारे का प्रबंध किया गया |
ट्रस्टी अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि बाबा शेरशाह वली का सालाना उर्स फिरोजपुर के महत्वपूर्ण उत्सवो में एक है और ऐसे धार्मिक आयोजन हमारे अंदर आपसी विश्वास, एकता, भाईचारे की भावना पैदा करते है। उन्होंने कहा कि हम सभी को धर्म व सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए।
श्रद्धालु जतिन मैणी ने कहा कि शेरशाह वली में विभिन्न शहरो से लोग माथा टेकने आते है और लोगो की मन्नते पूरी होती है। उन्होंने कहा कि लोग नंगे पैर, लेटकर बाबा के दरबार में हाजरी भरते है।
इस अवसर पर अशोक कुमार, मैनेजर व बाबा शेर शाह वाली ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी मौजूद थे |
फोटो:- बाबा शेरशाहवली में चादर चढ़ाने की रस्म अदा करते हुए ट्रस्टी अनिरूद्ध गुप्ता व अन्य।