Ferozepur News

 स्व. कमल शर्मा को समर्पित पार्क के 59 लाख रुपए के टेंडर जारी, 4.39 करोड़ रुपए की लागत से फिरोजपुर शहर को मिलेंगे 5 नए पार्कः विधायक पिंकी

स्व. कमल शर्मा को समर्पित पार्क के 59 लाख रुपए के टेंडर जारी, 4.39 करोड़ रुपए की लागत से फिरोजपुर शहर को मिलेंगे 5 नए पार्कः विधायक पिंकी

सिटी इन्कलेव पार्क, दशहरा ग्राउंड वाले पार्क और प्रीतम नगर में बनने वाले पार्क के टेंडर हुए जारी, साढ़े 3 करोड़ रुपए की लागत से फिरोजपुर छावनी और शहीद भगत सिंह पार्क के निर्माण का काम हुआ तेज

 स्व. कमल शर्मा को समर्पित पार्क के 59 लाख रुपए के टेंडर जारी, 4.39 करोड़ रुपए की लागत से फिरोजपुर शहर को मिलेंगे 5 नए पार्कः विधायक पिंकी

फिरोजपुर, 17 जून, 2020: फिरोजपुर शहरी हलके के जल्द ही 4.39 करोड़ रुपए की लागत से 5 नए पार्क मिलेंगे, जिसमें स्व. कमल शर्मा को समर्पित पार्क भी शामिल है, जोकि दशहरा ग्राउंड वाली जगह पर बनाया जाएगा। विधायक फिरोजपुर शहरी परमिंदर सिंह पिंकी ने बताया कि फिरोजपुर शहर में तीन नए पार्क बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हं, जिसमें 17.94 लाख रुपए की लागत से सिटी एन्कलेव में पार्क बनेगा। इसके अलावा दशहरा ग्राउंड में 59.01 लाख रुपए की लागत से स्व. कमल शर्मा की याद में पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क के लिए उन्होंने 40 लाख रुपए की घोषणा की थी लेकिन अब इसकी बजट बढ़ाकर 59.01 लाख रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये पार्क अपने आप में एक मिसाल होगा, जिसमें लोगों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से पार्टीबाजी से उपर उठकर काम किया जा रहा है, जिसके तहत भाजपा नेता दिवंगत कमल शर्मा की याद में यह पार्क तैयार करवाया गया है। तीसरा पार्क 12.15 लाख रुपए की लागत से प्रीतम नगर इलाके में बनाया जाएगा। इन तीनों पार्कों पर कुल 89 लाख रुपए के करीब खर्च आएगा।

 स्व. कमल शर्मा को समर्पित पार्क के 59 लाख रुपए के टेंडर जारी, 4.39 करोड़ रुपए की लागत से फिरोजपुर शहर को मिलेंगे 5 नए पार्कः विधायक पिंकी

विधायक ने बतया कि इसके अलावा पार्कों के दो बड़े प्रोजेक्ट फिरोजपुर शहर में चल रहे हैं। इनमें से एक पार्क डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से टीबी अस्पताल के पीछे वाली ग्राउंड में तैयार किया जा रहा है, जिसमें स्प्रिंकल सिस्टम भी लगाया जाएगा। इसी तरह 2 करोड़ रुपए की लागत से फिरोजपुर छावनी में पार्क बनाया जा रहा है, जिसमें एलईडी स्क्रीन समेत कई तरह की सुविधाएं लोगों के लिए मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि शहीद भगत सिंह पार्क का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है और जल्द ही ये पार्क जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस पार्क में एक ओपन एयर थियेटर भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी शहर में गार्डन जिम समेत तमाम सुविधाओं वाले छह पार्क तैयार करवाए गए थे, जिसमें गोल्डन एन्कलेव पार्क, बाबा नामदेव चौक पार्क, नगर काउंसिल पार्क, फिरोजपुर कैंट के पार्क शामिल हैं।

शहर के समाज सेवी संगठनों ने स्व. कमल शर्मा की याद में पार्क बनाए जाने की प्रशंसा करते हुए इसे एक सराहनीय कदम बताया। फिरोजपुर लंगर सेवा सोसाइटी, मयंक फाउंडेशन, समाज सेवी पीडी शर्मा, चंद्रमोहन हांडा, विपुल नारंग ने बताया कि विधायक परमिंदर सिंह पिंकी की तरफ से पार्टीबाजी से उपर उठकर यह एक बड़ा कदम उठाया गया है, जोकि फिरोजपुर शहर में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले इतना बड़म कदम किसी भी विधायक की तरफ से नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि ये पार्क न सिर्फ शहर की शान बढ़ाएगा ब्लकि हमारे आपसी भाईचारे, प्रेम व सद्भावना का प्रतीक भी बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button