सोसायटी ने 40 जरूरतमंद बच्चों को वितरित की गर्म जर्सियां
फाजिल्का, 14 दिसंबर: तीन दशक से अधिक समय से समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्पों में जुटी हुई नगर की सर्वाधिक पुरानी संस्था सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा नगर के सनातन धर्म कन्या प्राइमरी स्कूल में स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को गर्म जर्सियां बांटी गई। सोसायटी के अध्यक्ष शशिकांत व महासचिव कंवल चराया ने बताया कि एडवोकेट बलदेव धूडिय़ा व उनके बेटे एडवोकेट रजत धूडिय़ा सहयोग से सनातन धर्म कन्या प्राइमरी स्कूल में 40 गर्म जर्सियां वितरित की गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमति मोनिका कोशल, अध्यापाकिाएं श्रीमति गीता व शिल्पा उपस्थित थी। इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक गिरधारी लाल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमृत लाल करीर, सर्बजीत सिंह ढिल्लो, सचिव संदीप अनेजा, रवि जुनेजा, ओमप्रकाश फुटेला, गिरधारी लाल मोंगा, महिदर त्रिपाठी, संदीप भुसरी आदि उपस्थित थे। महासचिव कंवल चराया ने बताया कि इन्हीं बच्चों को इसी सप्ताह जूते व जुराबें भी प्रदान की जाएंगी।
फोटो कैप्शन: सनातम धर्म कन्या प्राइमरी स्कूल में जर्सियां वितरित करते सोसायाटी के सदस्य।