सिविल सर्विसिज एस्पीरेंट कल्ब -साइसैक- कल्ब द्वारा सैमिनार का आयोजन
डीसीएम इंटरनैशनल में हुआ आयोजन
सिविल सर्विसिज एस्पीरेंट कल्ब -साइसैक- कल्ब द्वारा सैमिनार का आयोजन
-डीसीएम इंटरनैशनल में हुआ आयोजन-
फिरोजपुर, 30 सितम्बर, 2021
विद्यार्थियो को सिविल सर्विसिज में भविष्य बनाने हेतू प्रेरित करने के उद्देश्य से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में सिविल सर्विसिज एस्पीरेंट कल्ब -साइसैक- कल्ब द्वारा सैमिनार का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल मनीश पंवार ने बताया कि सैमिनार में हयूमैनिटीस कोआर्डीनेटर हरसंगीत द्वारा विद्यार्थियो को यूपीएससी की तैयारी के बारे में परिचित करवाया गया।
उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी प्रशासनिक, न्यायिक व आईपीएस बनकर देश की सेवा में जीवन लगाना चाहते है, उन्हें स्कूल समय से ही पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए ताकि विद्यार्थी आगे बढक़र सफल हो सके। उन्होंने कहा कि स्कूल में भी विद्यार्थियो को प्रतियोगिात्मक परीक्षाओ की तैयारी करवाई जाती है ताकि विद्यार्थी भावी चुनौतियो का आसानी से सामना कर सके।
प्रिंसिपल मनीश पंवार ने बताया कि स्कूल में साइसैक कल्ब का गठन किया गया है। जिसमें विद्यार्थियो को लिटरैचर पढऩे हेतू मुहैया करवाया जाता है और उन्हें आगामी परीक्षाओ के बारे में भी अवगत करवाया जाता है।
विद्यार्थियो ने अपनी शंकाओ का समाधान भी किया और आगे चलकर देश की सेवा में कुछ कर गुजरने हेतू प्रशासनिक सेवा में जाने का प्रण लिया।