सरकारी हाई स्कूल झोक टहल सिंह मे आज योगा कैम्प लगाया
Vikramditya Sharma
स्थानीय सरकारी हाई स्कूल झोक टहल सिंह मे आज योगा कैम्प लगाया गया।21 जून 2018 को चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के उपलक्ष में बच्चों को योग के कई आसन करवाये गए।योग ट्रेनर व झोंक टहल सिंह की डिस्पेंसरी मे कार्यरत उपवैध किरण बाला व ट्रेंड दाई मार्था ने बताया की आज के समय योग की सहायता से सभी रोगों से शरीर को मुक्त रखा जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने योग के लाभ भी बताए।इन ट्रेनर्स ने अनुलोम विलोम ,गऊ मुख ,वज्र ,ताड व पदम आसन भी बच्चों को करवाये।स्कूल के मुख्य अध्यापक सरदार जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में सामाजिक शिक्षा अध्यापिका सुखविंदर कौर व अध्यापक अमित बतरा,गणित अध्यापक सुशील कुमार शर्मा व अध्यापिका दीपिका,पी टी आई सतीश कुमार ,पंजाबी अध्यापक राजेश कुमार , विज्ञान अध्यापिका पवन जोत कौर,अंग्रेजी अध्यापिका स्वर्णा कुमारी ,कंप्यूटर अध्यापिका महिमा व सेवादार परमजीत सिंह उपस्थित थे ।