Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में आयोजित तीन-दिवसीय राज्य स्तरीय फेंसिंग (वरिष्ठ वर्ग) में पटियाला जिले का रहा दबदबा
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में आयोजित तीन-दिवसीय राज्य स्तरीय फेंसिंग (वरिष्ठ वर्ग) में पटियाला जिले का रहा दबदबा
उपरोक्त संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डॉ एस एन रुद्रा ने बताया कि विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में लगातार दूसरे वर्ष तीन-दिवसीय आयोजित राज्य फेंसिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें एना अरोड़ा, एशियन गेम्स-2013, एना अरोड़ा एशियन गेम्स 2023, एना अरोड़ा, कोमलप्रीत शुक्ला, जगमीत साउथ एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट, मुमताज, हुसनप्रीत, सानिया जूनियर कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट, गोविंदनूर कौर जूनियर एशियाई मेडलिस्ट, पवनदीप और बेबी वर्मा इंटरनेशनल प्लेयर, वरिंदर सिंह जोहल’ जूनियर कॉमनवेल्थ गेम्स और साउथ एशियन गेम्स मेडलिस्ट, सहज प्रीत सिंह जूनियर एशियाई मेडलिस्ट, ध्रुव वालिया जूनियर कॉमन वेल्थ मेडलिस्ट, अगमवीर जूनियर एशियाई मेडलिस्ट जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
पहले दिन महिलाओं की व्यक्तिगत फ़ॉइल स्पर्धा में, पटियाला की जैसमीन कौर ने स्वर्ण पदक, अमृतसर की हरसीरत कौर ने रजत पदक और पटियाला की कीर्तिमीत कौर और मोहाली की गुरजोत कौर ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार, पुरुषों की व्यक्तिगत इप्पी स्पर्धा में, पटियाला के शौर्य अश्वनी ने स्वर्ण, पटियाला के इशान इंदौरा ने रजत, गुरदासपुर के सुमित भगत, पटियाला के बलराम जोशी ने कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही महिलाओं की टीम फॉयल स्पर्धा में पटियाला ने स्वर्ण पदक जीतकर पहला, फतेहगढ़ साहिब की टीम ने दूसरा और रजत पदक, बरनाला और मानसा की टीम ने कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह पुरुष टीम इप्पी इवेंट में पटियाला ने स्वर्ण पदक जीतकर पहला, गुरदासपुर की टीम ने रजत पदक जीतकर दूसरा, बठिंडा और मानसा की टीम ने कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया।
दूसरे दिन सीनियर फाइल पुरुष व्यक्तिगत में मोहाली के लुआंग ने स्वर्ण पदक, पटियाला के हर्षिल शर्मा ने रजत पदक, अमृतसर के वरिंदरजीत सिंह और पटियाला से कविश बावा ने कांस्य पदक हासिल किया और सीनियर सैबर पुरुष व्यक्तिगत में पटियाला के सहजप्रीत सिंह ने स्वर्ण पदक, फतेहगढ़ साहिब के मनदीप सिंह ने रजत पदक और पटियाला के ध्रुव वालिया एवं गुरदासपुर के वरिंदर जोहल ने कांस्य पदक हासिल किया। सीनियर फाइल पुरुष टीम मे पटियाला ने स्वर्ण पदक, मानसा ने रजत पदक, मोहाली एवं फतेहगढ़ साहिब ने कांस्य पदक हासिल किया।
तीसरे दिन महिलाओं की व्यक्तिगत ईपी स्पर्धा मे पटियाला की एना अरोड़ा ने स्वर्ण पदक, फतेहगढ़ साहिब की ममताज ने रजत पदक, तरनतारन की गोविंदनूर कौर और पटियाला की प्रतिष्ठा मिश्रा ने कांस्य पदक और टीम ईपी स्पर्धा मे पटियाला ने पहला स्थान, तरनतारन ने दूसरा और फतेहगढ़ साहिब एवं गुरदासपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिलाओं की व्यक्तिगत सैबर स्पर्धा मे गुरदासपुर की जगमीत कौर ने स्वर्ण पदक, संगरूर की सानिया ने रजत पदक , फतेहगढ़ साहिब की हुसनप्रीत कौर और गुरदासपुर की जैस्मीन कौर ने कांस्य पदक हासिल किया। पुरुषों के संपूर्ण परिणाम में पटियाला ने पहला, गुरदासपुर ने दूसरा और मानसा ने तीसरा स्थान हासिल किया और इसी तरह औरतों के संपूर्ण परिणाम में पटियाला ने पहला, फतेहगढ़ साहिब ने दूसरा और गुरदासपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
उपरोक्त मुकाबले के दूसरे दिन की सुबह के सत्र में अमरीक सिंह, जिला लोक संपर्क अधिकारी, फिरोजपुर जबकि गत देर शाम भारतीय फौज के अधिकारी कॉलोनियल अनुज अंटाल, एडीएम कमांडेंट गोल्डन एरो, फिरोजपुर अटल द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक भेंट कर सम्मानित किया।
तीसरे व आखिरी दिन के खेल मुकाबले के विजेताओं को डॉ. निधि कुमुद बंबाह, पीसीएस, अतिरिक्त उपायुक्त (जरनल) ने अपने कर कमलों से सम्मानित किया उन्होंने खिलाड़ियों को सदैव लगातार मेहनत करने की प्रेरणा दी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
डॉ. निधि कुमुद जी ने वहां आए सभी खिलाड़ियों और अतिथि जनों को संबोधित होते हुए कहा कि जो खिलाड़ी हैं खासकर महिलाएं खेल में बढ़ चढ़कर प्रतिस्पर्धा कर रही है, उनके माता-पिता व कोच बधाई के पात्र हैं। उन्होंने जिला फेंसिंग संगठन फिरोजपुर को इस सीमावर्ती क्षेत्र में राज्य स्तरीय फेंसिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए हार्दिक बधाई दी।
उपरोक्त मुकाबला को आयोजित करने में जिला फेंसिंग एसोसिएशन, फिरोजपुर के चेयरमैन; गगनदीप सिंघल, अध्यक्ष; समीर मित्तल, महासचिव; गौरव सागर भास्कर, सचिव; दविंदर नाथ शर्मा, कैशियर; अमित कुमार धवन, झलकेश्वर भास्कर, डॉ. एस.एन. रुद्रा निदेशक, वीडब्ल्यूएस, डॉली भास्कर, वित्त सचिव, वीडब्ल्यूएस और कार्यकारी सदस्य; तजिंदर सिंह, अक्ष कुमार, शैलिंदर भल्ला, अजय तुली, हर्ष अरोड़ा, बूटा सिंह, अंग्रेज सिंह, गुरप्रीत सिंह सोढ़ी, आशीर सागर भास्कर, सुरिंदर गोयल, अमन देयोड़ा, अमित धवन, राकेश शर्मा, संतोख सिंह, भूपिंदर सिंह, समन्वयक निदेशक, नरिंदर कुमार, को-ऑर्डिनेटर, पंजाब स्टेट फेंसिंग एसोसिएशन, ने पूरा सहयोग दिया और इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक बनाने में परमवीर शर्मा; चीफ एडमिनिस्ट्रेटर एकेडमिक्स, वीडब्ल्यूएस, विपिन शर्मा, डमिनिस्ट्रेटर एडमिन, वीडब्ल्यूएस, महिमा कपूर, वीपी एडमिन, वीडब्ल्यूएस, शिप्रा अरोड़ा; वीपी एकेडमिक्स, वीडब्ल्यूएस, अमनदीप कौर, सपन वत्स, दर्शन सिद्धू, सरबजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, दीपक सिंगला, गुरदीप सिंह और विशाल का सहयोग सराहनीय रहा।