Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की ओर से आयोजित किये जाने वाली 55 लाख की छात्रवृति की परीक्षा आज हुई सफलतापूर्वक आयोजित
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की ओर से आयोजित किये जाने वाली 55 लाख की छात्रवृति की परीक्षा आज हुई सफलतापूर्वक आयोजित
उपरोक्त सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा ने बताया कि आज 55 लाख की छात्रवृति की परीक्षा आयोजित की गई , जिसमे कक्षा पहली से बारहवी तक के विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस परीक्षा का परिणाम 22 मार्च को बताया जायेगा।
यहाँ पर यह भी वर्णनीय है कि पहला स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 100 % छात्रवृति, दूसरे स्थान पर आने वाले 2 विद्यार्थियों को 75 % छात्रवृति एवम तीसरे स्थान पर आने वाले 3 विद्यार्थियों को 50 % छात्रवृति प्रदान की जाएगी। छात्रवृति प्रदान करने वाले छात्रों को एक हफ्ते के बीच में छात्रवृति प्राप्त करने के लिए स्कूल प्रांगण में आना अनिवार्य है।
डा रुद्रा ने बताया कि विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी ने इस बार यह दृढ निश्चय किया है कि कोई भी योग्य व् होनहार विद्यार्थी आर्थिक तंगी के कारण गुणात्मक शिक्षा पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसलिए रक्षा फाउंडेशन , भगवती लेक्टो प्राइवेट लिमिटेड , रुद्रा इएल्ट्स , एम एल भास्कर एजुकेशनल सोसाइटी एवम फाउंडेशन की मदद से 55 लाख रूपए की छात्रवृति योजना का प्रबंध किया गया है।