Ferozepur News

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की ओर से होनहार स्थानीय विद्यार्थियों के लिए ले कर आया है 33 लाख की छात्रवृति योजना 

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल होनहार स्थानीय विद्यार्थियों के लिए 33 लाख की छात्रवृति योजना का वीरवार को किया गया एलान

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की ओर से होनहार स्थानीय विद्यार्थियों के लिए ले कर आया है 33 लाख की छात्रवृति योजना

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल होनहार स्थानीय विद्यार्थियों के लिए 33 लाख की छात्रवृति योजना का वीरवार को किया गया एलान

Ferozepur, February 18, 2021

गत वर्ष कोविड-19 ने अधिकतर लोगो की आर्थिक व्यवस्था को काफ़ी डावाँडोल कर दीया है। इसी को प्रमुखतम ध्यान में  रखते हुए विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी ने यह निश्चय किया है कि कोई भी योग्य व् होनहार विद्यार्थी आर्थिक तंगी के कारण गुणात्मक शिक्षा पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए।  इसलिए रक्षा फाउंडेशन, भगवती लेक्टो प्राइवेट लिमिटेड , रुद्रा इएल्ट्स इसिंचूट, एम एल भास्कर एजुकेशनल सोसाइटी एवम फाउंडेशन तथा डाक्टर राम बाबू गुप्ता परिवार की मदद से 33 लाख रूपए की छात्रवृति योजना का प्रबंध किया गया है।

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की ओर से होनहार स्थानीय विद्यार्थियों के लिए ले कर आया है 33 लाख की छात्रवृति योजना 

रक्षा फाउंडेशन के सर्वोसर्वी श्री रतन लाल सिंघल ने उपरोक्त सम्बंधित विचार देते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा हुनर है , जिसमे मनुष्य न केवल अपने व अपने परिवार बल्कि सम्पूर्ण समाज की उन्नति में अत्यधिक योगदान प्रदान कर सकता है। इसलिए कोई भी होनहार विद्यार्थी  कहीं आर्थिक तंगी की वजह से इस हुनर से वंचित न रह जाए, इसी सोच के साथ रक्षा फाउंडेशन उन विद्यार्थियों के लिए विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के साथ छात्रवृति योजना में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है।

भगवती लेक्टो प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर  श्री कृष्ण कुमार मित्तल ने इस बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा को सभी विद्यार्थियों को प्रदान करवाना केवल सरकार की ज़िम्मेदारी नहीं है, अपितु समाज के नागरिक होने के नाते हम सब की ज़िम्मेदारी है कि प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा को प्रदान करने का अवसर दिया जा सके। इसलिए विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल द्वारा आयोजित किये जाने वाले छात्रवृति प्रोग्राम में भगवती इलेक्टो  प्राइवेट लिमिटेड एक सहयोगी के रूप में साथ खड़ा है।

डा एस ऍन रुद्रा, प्रमुख रुद्रा इएल्ट्स इसिंचूट व डायरेक्टर विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल, ने इस बारे में बताते हुए कहा कि विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षा को केवल सीमित दायरे तक नहीं रखना है, अपितु जिले में प्रत्येक उस विद्यार्थी तक पहुंचाना है , जो शिक्षा हासिल करना चाहता है , लेकिन आर्थिक तंगी या किसी ओर वजह से नहीं हासिल कर पा रहा है।  इसीलिए इस वर्ष होनहार विद्यार्थियों के लिए यह छात्रवृति प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है।

श्री मति प्रभा भास्कर, सरपरस्त एम एल भास्कर एजुकेशनल सोसाइटी एवम फाउंडेशन, ने बताया कि जैसा कि एम.एल भास्कर एजुकेशनल सोसाइटी एवम फाउंडेशन सदेव से ही सामाजिक कार्यो के लिए अग्रसर रहती है ओर हमेशा यही प्रयास रहता है कि समाज के लोगो को किसी प्रकार की भी सहायता पहुँच सकती है तो पहुंचाई जा सके। इसीलिए इस बार होनहार विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रोग्राम में विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल का सहयोग दिया जा रहा है

 

इस अवसर पर श्री झलकेश्वर भास्कर, श्री वनीत गुप्ता, प्रो एच के गुप्ता, श्री संतोख सिंह, श्री शलिंदर भल्ला, श्री मेहर सिंह मल, श्री हर्ष अरोड़ा, श्री अमन देओरा, श्री अमरजीत सिंह भोगल, डा नरेश खन्ना, डा हर्ष भोला, श्री हरमीत विद्यार्थी, श्री गुरतेज कोहारवाला, श्री अनिल बांसल, श्री दविंदर नाथ शर्मा, डा रमेश शर्मा, श्री अमित धवन, श्री अजय तुली, श्री सुरिंदर गोयल, श्री मुनीश पुंज व श्री रिक्की शर्मा ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button