Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला पुस्तकालय का किया भ्रमण
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला पुस्तकालय का किया भ्रमण
उपरोक्त सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा ने बताया कि विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल ने सदैव से ही व्यवहारिक ज्ञान को किताबी पाठ्यक्रम से ज्यादा प्राथमिकता दी है। इसी को मद्देनज़र रखते हुए विद्यार्थियों को जिला पुस्तकालय में दौरा करवाया गया, जहाँ पर विद्यार्थियों ने किताबो के साथ समय बिताया एवं अपनी रूचि के अनुसार पुस्तक को पढ़ कर यह जाना कि ज्ञान केवल स्कूल के बंद कमरों के अतिरिक्त पुस्तक संग्रहालय में भी मिल सकता है ।
डा रुद्रा ने बताया कि इस जिला पुस्तकालय में 43,000 के लगभग किताबे मौजूद है। विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन श्री गौरव सागर भास्कर के सहयोग से हम लोग इस जिला पुस्तकालय में और किताबे एवं संग्रह उपलब्ध करवाएंगे, ताकि जिले का कोई भी विद्यार्थी जो ज्ञान हासिल करना चाहता है,उससे वंचित न रह जाए।
जिला पुस्तकलय का दौरा करते हुए आषिर सागर भास्कर, गुरशरण सिंह, कुणाल, दृष्टि एवं उनके साथ आये सहपाठियो स्कूल की प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया एवं वायदा किया कि हम अपना समय इस जिला पुस्तकालय में किताबो को पढ़ते हुए बिताएंगे