Ferozepur News
विबगयोर -कलर्स ऑफ सक्सेस 2021- में राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियो का सम्मान
डार्ट 3.0 का पोस्टर व लोगो किया लॉंच
विबगयोर -कलर्स ऑफ सक्सेस 2021- में राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियो का सम्मान
– डार्ट 3.0 का पोस्टर व लोगो किया लॉंच
फिरोजपुर, 16 दिसम्बर, 2021: राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान पाने वाले करीब 200 से ज्यादा मेधावी छात्र-छात्राओ के सम्मान हेतु विबगयोर -कलर्स ऑफ सक्सेस 2021- कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दास एंड ब्राऊन वर्ल्ड स्कूल के राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा फरीद युनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस के वाइस चांसलर डा. राज बहादुर ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने की। इस अवसर पर वाइस चांसलर द्वारा डीसीएम एप्टीट्यूड एंड रीजनिंग टेस्ट (डार्ट -3) , जिसके तहत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप हासिल करने का मौका मिलता है, का पोस्टर व लोगो का भी लॉन्च किया गया।
कार्यक्रम में डा. शील सेठी, डा. हर्ष भोला, डा. राजीव अरोड़ा, डा. गजलप्रीत, डा. सपना बधवार , डा. पीयूष, डा. सौरव ढल्ल, डा. युवराज, डा. सुनील ठक्कर सहित शहर के अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।
विबगयोर में कक्षा बाहरवी के मेधावी विद्यार्थियो के अलावा जेईई मैन्स, जेईई एडवांस, नीट, विद्यार्थी विज्ञान मंथन, नैशनल टैलेंट सर्च एगजामिनेशन, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में जिले का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियो की हौंसला अफजाई हेतू सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों ने समारोह में अपने अनुभव सभी के मध्य सांझे किए। विद्यार्थियों उमंग जैन, धनन्जय, अनन्या श्री गुप्ता, हरमनजोत सिंह, प्रांचल गुप्ता, निखिल नरूला, सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि उनमें स्कूली शिक्षा के अलावा उनका मानसिक व बौद्धिक विकास हुआ है । उन्होंने बताया कि आज के कठित प्रतिस्पर्धा युग में डीसीएम जिस तरह उन्हें शिक्षा देकर भविष्य में कामयाब होने के लिए तैयार किया जा रहा है, उससे उनमें जीवन में वह मुकाम हासिल करने की उम्मीद पैदा हुई है जिसका उन्होंने व उनके परिजनों ने सपना देखा था। विद्यार्थियो ने अपनी कामयाबी के बारे में बताया कि सफलता के लिए जीवन में कठिन मेहनत के साथ-साथ अनुशासन का होना भी अति जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का देश में आए दिन आ रही नई टैक्नोलॉजी के बारे में जागरूक होना भी बहुत जरूरी है।
वर्णनीय है कि डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा विद्यार्थियों को अंर्तराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करने हेतु अनेको कदम उठाए जा रहे है। जिसके अंतर्गत सीटी यूनिवर्सिटी, आईआईटी रोपड़, शूलिनी यूनिवर्सिटी, विश्व विख्यात खान अकैडमी, अमेरिका की गलोबल बॉडी एक्सचेंज कंपनी, हाऊटन अकैडमी, यूनिवर्सिटी ऑफ साऊथ आस्ट्रेलिया के अलावा अंर्र्तराष्ट्रीय एजेंसी अलियांस फ्रांसैस के साथ एक एमओयू हस्ताक्षर कर डीसीएम-अमेरिकन गलोबल स्टूडैंट एक्सचेंज प्रोग्राम आरम्भ किया है। इसका विद्यार्थियों को इसका काफी लाभ मिल रहा है। डीसीएम द्वारा विद्यार्थियों को स्किल्स डिवैल्प करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं विज्ञान व तकनीक की आधुनिक प्रणाली तथा एमरजिंग कैरियर के बारे में गाइडैंस देने के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर भी जोर दिया जा रहा है।
वाइस चांसलर डा. राज बहादुर ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में दास एंड ब्राऊन वर्ल्ड स्कूल विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया करवाने में अहम योगदान अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल के इंफ्रास्टक्चर के अलावा यहा के विद्यार्थियों को मिलने वाली बेहतरीन सुविधाओ को देखकर उन्हें यकीन है कि ये विद्यार्थी वाकई बुलंदियो को छूकर अपने मुकाम को हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जीवन मे दुबारा विद्यार्थी जीवन मे जाने का मौका मिले, तो वे भी इस स्कूल के विद्यार्थी बनना चाहेंगे। उन्होंने कहा के विद्यार्थियों के लिए अध्यापक एक मूर्तिकार की तरह होता है व जैसे मूर्तिकार पत्थर को तराशता है, वैसे ही एक अध्यापक भी बच्चों के जीवन को तराशता है व सभी विद्यार्थियों को जीवन भर अपने अध्यापकों का ऋणी रहना चाहिए।
सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि डीसीएम ग्रुप बॉर्डर एरिया के विद्यार्थियो को विश्व स्तरीय आधुनिक शिक्षा देने में वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्कूली जीवन में विद्यार्थियो में एंटरप्रिन्योरशिप व इनोवेशन के स्किल्स पैदा किए जा सकते है, जिसके लिए डीसीएम ग्रुप द्वारा अनेको कदम उठाए जा रहे है। उनका विजन अकैडमिक्स व इंडस्ट्री के बीच के फासले को दूर करना है और विद्यार्थियो को ऐसी एजुकेशन मुहैया करवाना है, जिसकी वर्तमान में उद्योगो को जरूरत है। ताकि बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के बाद उसे अपने प्रोफैशनल जीवन में इस्तेमाल कर सके।
इस अवसर पर अस्सिटेंट सी ई ओ डा. जी गोपालकृष्ण, डिप्टी हेड अकैडमिक योगिता पुरी, प्रिंसिपल प्रीत किरण, सुमन कालरा, मनीष पंवर, वीपी एडमिन डा. सैलिन, डिप्टी प्रिंसिपल अनूप शर्मा, मनीष बांगा, एवीपी आप्रेशन नवनीत कौर, डा. ललित मोहन गुप्ता, निशु अग्रवाल, सहित अन्य उपस्थित थे।