विद्यार्थियो ने वैस्ट मैटीरियल से बनाए दीए और तोरनवार, अभिभावको ने की सराहना
विद्यार्थियो ने वैस्ट मैटीरियल से बनाए दीए और तोरनवार, अभिभावको ने की सराहना
फिरोजपुर, 29 अक्तुबर, 2021
वैस्ट मैटीरियल से आकर्षक सजावटी वस्तुए बनाने के मनोरथ से डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया गया। विद्यार्थियो द्वारा बनाई गई आकर्षक वस्तुओ की अभिभावको ने भी खूब सराहना की।
प्रिंसिपल सुमन कालरा ने बताया कि फैस्टिवल उपलक्ष्य में आर्ट एंड क्राफ्ट टीम द्वारा विद्यार्थियो से वेस्ट पेपर्स व अन्य सामान से दीए, तोरन व बंधनवार, कैरी बैग बनवाए गए। विद्यार्थियो ने काफी उत्साह के साथ इस वर्कशॉप में हिस्सा लेकर व्यर्थ मैटीरियल से मन को छू लेने वाली चीजे बनाई। विद्यार्थियो द्वारा बनाए गए दीयो, तोरनवार सहित अन्य सामग्री को अभिभावको ने खरीदा। अभिभावको द्वारा कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत मानवता की भलाई के लिए राशि दी।
प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियो को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियो में भी अव्वल रखने हेतू कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते है ताकि बच्चे घर पर भी इस तरह से आकर्षित सामान बना सके। इस अवसर पर वीपी एलीमैंट्री ऋतिका सोनी, कोआर्डीनेटर नीलाक्षी, आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापक राहुल व शशि उपस्थित थे।