Ferozepur News

वाल्मीकि समुदाय ने रोष प्रदर्शन किया, पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंध

वाल्मीकि समुदाय ने रोष प्रदर्शन किया, पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंध
फिरोजपुर, Sept. 7, 2019( Ferozepur Bureau)आज वाल्मीकि समुदाय की तरफ से पंजाब बंद की दी गई काल पर फिरोजपुर शहर व छावनी मुकम्मल बंद रहा। इस दौरान वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने राम सीया के लव-कुश सीरियल का सख्त शब्दों में विरोध करते हुए फिरोजपुर में रोष मार्च किया। मालूम हो कि इस दौरान एस.एस.पी फिरोजपुर विवेकशील सोनी के नेतृत्व में पुलिस की ओर से बंद की काल को देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए। जानकारी अनुसार फिरोजपुर शहर दिल्ली गेट के बाहर आज प्रात वाल्मीकि समुदाय के लोग ईक्टठा हुए और उन्होंने इस सीरियल का प्रसारण करने वाले चैनल, निर्माता व निर्देशक आदि के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया तथा सडक़ पर मोटरसाईकिल खड़े करके जाम लगा दिया। भावाधस के जिला प्रधान पिपल सहोता, किक्कर सहोता, दर्शन मंड, विजय अटवाल आदि ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि राम सीया के लव कुश सीरियल में सृष्टिकर्ता भगवाम वाल्मीकि जी के पवित्र जीवन को सही पेश नहीं किया गया और छेड़छाड़ करके वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि वल्मीकि समुदाय ने इस सीरियल को बंद करवाने, सीरियल दिखाने वाले चैनल, प्रोड्यूसर व डायरैक्टर आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते उन्हें गिरफ्तार करने की समय-समय पर कई बार मांग की थी, लेकिन उनकी मांग की ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिस कारण वाल्मीकि समुदाय को पंजाब बंद की काल देनी पड़ी। पिपल सहोता, किक्कर सहोता और दर्शन मंड आदि ने कहा कि अगर उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया तो यह संघर्ष देश भर में शुरु होगा। 
 

Related Articles

Back to top button