Ferozepur News

रेलवे फिरोजपुर के सभाकक्ष में मुंशी प्रेमचंद्र जी के जयंती का आयोजन

रेलवे, फिरोजपुर के सभाकक्ष में मुंशी प्रेमचंद्र जी के जयंती का आयोजन
फिरोजपुर, 31.7.2019: दिनांक 31.07.19 को मंडल कार्यालय, उत्तर रेलवे, फिरोजपुर के सभाकक्ष में मुंशी प्रेमचंद्र जी के जयंती का आयोजन किया गया ें इस कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री सुखविंदर सिंह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया ें 
         अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद एक यथार्थवादी लेखक थे तथा उनकी रचनाओं में प्रासंगिकता का भाव भी देखने को मिलती है ें उन्होंने आगे कहा कि उनकी रचनाएँ न केवल अपने विधार्थी जीवन में उन्होंने पढ़ी है वरन् आज भी जब कभी मौका लगता है तो वह बड़े चाव से उनकी रचनाओं को पढ़ते है ें उन्होंने इस तरह का आयोजन करते रहने का आह्वाहन किया तथा उपस्थित श्रोताओंको भी उनकी रचनाएँ पढने के लिए प्रेरित किया ें साथ हि अपने बच्चों को भी उनकी रचनाएँ पढ़ने को प्रेरित करे ें
         इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी श्री बिजेन्द्र कुमार ने मुंशी प्रेमचंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला ें मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जय सिंह ने भी मुंशी प्रेमचंद जी के जीवन के बारे में बताते हुए उनकी कहानियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की ें तत्पश्चात् श्री राजेश कुमार सहायक कार्मिक अधिकारी ने प्रेमचंद जी के जीवन के साथ-साथ उनकी रचना ङ्गबड़े भाई साहिबङ्घ के बारे में बताया ें इसके बाद श्रीमती अंजली शर्मा वरि० अनुवादक श्री रणजीत मिश्रा कनि० अभियंता, श्री बीरबल चंद कनि० अनुवादक, श्री हरिताभ शर्मा यातायात निरीक्षक इत्यादि ने प्रेमचंद जी की विभिन्न रचनाओं तथा उनके जीवन के बारे में श्रोताओं को सार्थक जानकारी दी ें 
         इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया ें कार्यक्रम के अंत में राजभाषा अधिकारी श्री बिजेन्द्र कुमार ने मुंशी प्रेमचंद जी को ङ्ककलम का धनीङ्ख बताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ें

———————————————
Baraha
———————————————

मंडल कार्यालय फिरोजपुर                                                             दिनांक ३१.०७.१९    
प्रेस विज्ञप्ति
रेलवे, फिरोजपुर के सभाकक्ष में मुंशी प्रेमचंद्र जी के जयंती का आयोजन
फिरोजपुर, ३१.७.२०१९: दिनांक ३१.०७.१९ को मंडल कार्यालय, उत्तर रेलवे, फिरोजपुर के सभाकक्ष में मुंशी प्रेमचंद्र जी के जयंती का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री सुखविंदर सिंह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया । 
         अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद एक यथार्थवादी लेखक थे तथा उनकी रचनाओं में प्रासंगिकता का भाव भी देखने को मिलती है । उन्होंने आगे कहा कि उनकी रचनाएँ न केवल अपने विधार्थी जीवन में उन्होंने पढ़ी है वरन् आज भी जब कभी मौका लगता है तो वह बड़े चाव से उनकी रचनाओं को पढ़ते है । उन्होंने इस तरह का आयोजन करते रहने का आह्वाहन किया तथा उपस्थित श्रोताओंको भी उनकी रचनाएँ पढने के लिए प्रेरित किया । साथ हि अपने बच्चों को भी उनकी रचनाएँ पढ़ने को प्रेरित करे ।
         इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी श्री बिजेन्द्र कुमार ने मुंशी प्रेमचंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला । मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जय सिंह ने भी मुंशी प्रेमचंद जी के जीवन के बारे में बताते हुए उनकी कहानियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की । तत्पश्चात् श्री राजेश कुमार सहायक कार्मिक अधिकारी ने प्रेमचंद जी के जीवन के साथ-साथ उनकी रचना “बड़े भाई साहिब” के बारे में बताया । इसके बाद श्रीमती अंजली शर्मा वरि० अनुवादक श्री रणजीत मिश्रा कनि० अभियंता, श्री बीरबल चंद कनि० अनुवादक, श्री हरिताभ शर्मा यातायात निरीक्षक इत्यादि ने प्रेमचंद जी की विभिन्न रचनाओं तथा उनके जीवन के बारे में श्रोताओं को सार्थक जानकारी दी । 
         इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में राजभाषा अधिकारी श्री बिजेन्द्र कुमार ने मुंशी प्रेमचंद जी को ‘कलम का धनी’ बताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Related Articles

Back to top button