Ferozepur News

राणा सोढ़ी ने की केन्द्रीय मंत्री तोखण साहू से मुलाकात, फिरोजपुर को मॉडल जिला बनाने की मांग

सोढ़ी ने मंत्री से की फिरोजपुर को विशेष पैकेज देने की मांग

राणा सोढ़ी ने की केन्द्रीय मंत्री तोखण साहू से मुलाकात, फिरोजपुर को मॉडल जिला बनाने की मांग

राणा सोढ़ी ने की केन्द्रीय मंत्री तोखण साहू से मुलाकात, फिरोजपुर को मॉडल जिला बनाने की मांग
-सोढ़ी ने मंत्री से की फिरोजपुर को विशेष पैकेज देने की मांग-
फिरोजपुर, 21-11-2024: राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय विशेष कार्यकारिणी सदस्य राणा गुरमीत ङ्क्षसह सोढ़ी ने केन्द्रीय राज्य मंत्री शहरी विकास तोखण साहू से मुलाकात कर फिरोजपुर को मॉडल जिला बनाने की मांग की है। सोढ़ी ने कहा कि सीमावर्ती होने के कारण यहां पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मंत्री से जिले के लिए विशेष पैकेज देने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि पहले ही देश के प्रमुख पिछड़े जिलो में फिरोजपुर का नाम आता है और यहां पर विकास को लेकर राज्य सरकार भी आगे नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले रूके कार्यो को भी राज्य सरकार पूर्ण करने में नाकाम साबित हो रही है।
सोढ़ी ने कहा कि केन्द्र सरकार को चाहिए कि सीमावर्ती किसानो को उनकी भूमि के मालिकाना हक दे ताकि किसानो को किसी भी किस्म की परेशानी ना उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि छावनी के लोग आजादी के 78 साल बाद भी अंग्रेजो के कानून झेल रहे है। केन्द्र को चाहिए कि जल्द प्रयास करते हुए छावनी के लोगो को कैंटोनमेंट बोर्ड के काले कानूनो से मुक्ति दिलवाए और उनकी जमीन के मालिकाना हक दिलवाए। उनहोंने कहा कि फिरोजपुर ऐतिहासिक दृष्टि से काफी प्रभावशाली जिला है। जिले को टूरिज्म में प्रमोट करने के लिए केन्द्र को विशेष कदम उठाने चाहिए।
राणा सोढ़ी ने कहा कि केन्द्र की योजनाओ को पूर्ण रूप से लागू करवाने में पंजाब सरकार भी काफी अडंगा अडाती है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती युवाओ को कौशल विकास सहित अन्य रोजगार के साधन मुहैया करवाने चाहिए ताकि यहां पर बेरोजगारी को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने फिरोजपुर-फाजिल्का रोड़ को चौमार्गीय करने की मांग भी की है।
भाजपा नेता ने केन्द्रीय मंत्री से फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से अनेको लंबे रूट की ट्रेने चलाने की मांग भी गंभीरता के साथ रखी है। राणा ने बताया कि मंत्री के साथ हुई लंबी बैठक में उन्होंने आश्वासन दिलवाया कि जिले की तरफ विशेष ध्यान दिया जाएगा और जनता को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button