Ferozepur News
राजस्थान में नरमा चुगने जा रहे घुभाया निवासी मजदूर प्रीतम सिंह ने फोन ईमानदारी से लौटाया मालिक को
ईमानदारी अभी जिंदा है
ईमानदारी अभी जिंदा है
राजस्थान में नरमा चुगने जा रहे घुभाया निवासी मजदूर प्रीतम सिंह ने फोन ईमानदारी से लौटाया मालिक को
अबोहर 24 अक्टूबर 2024 कभी कभार लोगों का जमीर एक पैसे के लिए बदल जाता है परंतु इस कलयुगी दुनिया में कल एक गरीब व्यक्ति का जमीर पंद्रह हजार के मोबाइल मिलने पर भी नहीं डगमगाया।
बाज़ार नंबर चार में घड़ी साज साहब राम सोनी कल सांय रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की के पास किसी काम से आए थे और अपना मोबाइल फोन वहीं भूल गए। दुकान पर पहुंच कर उन्होंने जेब को देखा तो फोन नहीं था। वापिस स्टेशन पर आए और फोन को ढूंढा और उस पर कॉल किया तो राजस्थान में नरमा चुगने जा रहे घुभाया निवासी मजदूर प्रीतम सिंह ने फोन उठाया और कहा कि वो चाय की रेहड़ी के पास खड़ा है और अपना फोन ले लें। साहब राम ने अत्यंत खुशी के साथ प्रीतम सिंह का धन्यवाद किया। फोन को ढूंढने में सेवा मुक्त स्टेशन मास्टर सुशील गोयल ने भी सहायता की और प्रीतम सिंह की ईमानदारी की सराहना की और कहा कि ऐसे ईमानदार लोगों से ही इस धरती पर सत्य और ईमान अभी जिंदा है।