रक्त नालियों में नहीं बल्कि नाड़ियों में दौड़ना चाहिए एच.एस चावला
Ferozepur, August 12, 2017 : Harish Monga : सतगुरु माता सविन्द्र हरदेव जी महाराज की कृपा से संत निरंकारी सत्संग भवन फिरोझपुर शहर में रक्तदान शिविर का आयोजन जोनल इंचार्ज एच.एस चावला की अध्यक्षता में किया या। इस मौके पर निरंकारी श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह पाया गया और उन्होंने निःस्वार्थ सेवा भावना रखते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। जानकारी अनुसार संत एच.एस चावला ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि रक्तदान एक परोपकारी कार्य है, रक्त बहुत कीमती है, यह मानवता की सेवा के लिए होता है। उन्होंने कहा कि बाबा जी कहते थे के खून इंसान की नाड़ियों में बहना चाहिए ना के नालीयों में। उन्होंने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा 1986से रक्तदान शिविरों की शुरुआत की थी और मिशन के श्रद्धालुओं द्वारा अब तक लगभग 9 लाख यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। इसी लड़ी को आगे बढाते हुए आज भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस शिविर में भाग लेने वाले संतों को इस पवित्र कार्य के लिए बधाई दी और अर्शीवाद प्रदान किया। इस शिविर में निरंकारी सेवादल का भरपूर योगदान रहा। शिविर में सिविल अस्पताल से डाटर बाजवा की टीम का सहयोग लिया गया। इस शिविर में श्रद्धालुओं द्वारा 110 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके पर भारत विकास परिषद् के सदस्यों ने विशेष तौर पर शिरकत की। शिविर में संयोजक एन.एस गिल्ल, क्षेत्रीय संचालक महिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, चांद प्रकाश, फाजिल्का से राजिन्द्र कटारिया, तलवंडी भाई से दर्शन कंडा, गुरबचन (रिंकू), हरी राम, तेज राम आदि उपस्थित थे। शिविर में लोगों के लिए अटूट लंगर का भी प्रबंध किया गया।