Ferozepur News
मयंक फ़ाउंडेशन ने कार्यकारिणी की बैठक में बनाया अगले वर्ष का ऐक्टिविटी कैलंडर
सड़क -सुरक्षानियमो की जागरूकता , शिक्षा, खेल , स्वास्थ्य व वातावरण रहेंगे मुख्य कार्य क्षेत्र
मयंक फ़ाउंडेशन ने कार्यकारिणी की बैठक में बनाया अगले वर्ष का ऐक्टिविटी कैलंडर
सड़क -सुरक्षानियमो की जागरूकता , शिक्षा, खेल , स्वास्थ्य व वातावरण रहेंगे मुख्य कार्य क्षेत्र
फिरोजपुर 14 मार्च, 2023:
मयंक फ़ाउंडेशन ने डॉ अनिरुद्ध गुप्ता की अध्यक्षता में अपनी कार्यकारिणी की अहम बैठक का आयोजन किया जिसमें आने वाले वर्ष में किये जाने वाले प्रोजैक्टों व ऐक्टिविटी का कैलंडर बनाया गया। फ़ाउंडेशन द्वारा यातायात नियमों की जागरूकता, शिक्षा, खेल , स्वास्थ्य व वातावरण के कार्य क्षेत्र में प्रतिबद्धता से कार्य करने का संकल्प दोहराया ।
सचिव राकेश कुमार ने बताया कि मयंक फ़ाउंडेशन कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से 2023 मे पेंटिंग प्रतियोगिता 9 अप्रैल ,सेवा कुंज में सिलाई स्कूल का संचालन 14 अप्रैल ,अमन सेतिया मेमोरियल कैंसर जागरूकता दिवस 13 मई , वार्षिक आम बैठक 13 मई , संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह 15 मई – 21 मई ,रक्तदान शिविर 11 जून 2023, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून ,अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार 8 जुलाई ,सेवा कुंज में निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ 17 जुलाई ,प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा 30 जुलाई ,प्रतिभा छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह 13 अगस्त , पौधारोपण व तुलसी वितरण जुलाई/अगस्त , स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त ,सड़क सुरक्षा नियम जागरूकता सेमिनार 9 सितंबर , मिस्टर फिरोजपुर प्रतियोगिता अक्टूबर 2023 ,ये दिवाली हेलमेट वाली अभियान अक्टूबर – नवंबर , विश्व स्मरण दिवस 19 नवंबर , खेल उत्कृष्टता पुरस्कार 22 नवंबर , रिफ़्लेक्टेर चिपकाओ अभियान 9 दिसंबर – 20 दिसंबर , बैडमिंटन टूर्नामेंट 24, 25 ,26 दिसंबर , जनवरी 2024 मे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह , गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी , एक शाम मयंक के नाम 10 फरवरी व शहीदी दिवस स. भगत सिंह 23 मार्च को आयोजित करने का निर्णय लिया।
फ़ाउंडेशन द्वारा इस वर्ष से स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु गृह सेविकाओं के लिए त्रैमासिक चिकित्सा जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिनमें उनको निःशुल्क मेडिकल टेस्ट व दवाइयाँ मुहैया कराई जाएगी ।
इस बैठक में फ़ाउंडेशन के संरक्षक अशोक बहल , विपुल नारंग, अर्निंश मोंगा,अश्वनी शर्मा, अनुराग ऐरी, संदीप सहगल, दिनेश चौहान , दीपक ग्रोवर , दीपक नरूला, एडवोकेट आशीष शर्मा, अमित सेतिया , अक्ष कुमार, अनिल मझराल, डॉ कुलविंदर नंदा , गुरू साहिब, आशीष खुराना , दीपक मठपाल व दीपक शर्मा उपस्थित थे।