Ferozepur News

मनोहर लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कैरियर जागृता सैमिनार आयोजित

फिरोजपुर, 24.12.2018: मनोहर लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर छावनी में स्कूल के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दूसरे कार्यक्रम कैरियर जाग्रता सैमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर योगेश गुप्ता, कश्मीर सिंह, मैडम नेहा मल्होत्रा और विक्टर ने भाग लिया। इस उपलक्ष्य अधिवक्ता योगेश गुप्ता, कश्मीर सिंह, नेहा मल्होत्रा और विक्टर ने विद्यार्थियों को  कैरियर के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी। उनके अनुसार लॉ विभाग के क्षेत्र में विद्यार्थी वकालत करके अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं और हर विभाग में ला ऑफिसर्स की भी कई पोस्ट होती हैं इसके अलावा जो इस क्षेत्र में बहुत ही निपुण होते हैं वह तैयारी करके पीसीएस के द्वारा जज भी लग सकते हैं। इसके अलावा ला एकेडमिक करने के बाद एलएलएम करके लॉ कॉलेज में प्रोफेसर भी लग सकते हैं। उन्होंने आर्ट्स के क्षेत्र में विभिन्न कोर्स के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और कहा कि आर्ट्स में भी बहुत अच्छे कैरियर आपशंस हैं और आट्र्स के विद्यार्थी भी हर क्षेत्र में अपना स्वर्णिम भविष्य बना सकते हैं। एसबीएस कॉलेज के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर नेहा मल्होत्रा ने विद्यार्थियों को साइंस के क्षेत्र में विभिन्न कैरियर ऑप्शंस के बारे में जानकारी दी और बच्चों को नर्सिंग में भी बहुत अच्छे भविष्य के बारे में बताया। कार्यक्रम के इंचार्ज श्री अक्षय कुमार ने बच्चों को स्वयं रोजगार के बारे में सरकार के विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा मैडम उपासना शर्मा व विक्टर ने अलग-अलग कैरियर के विषय में बच्चों को बताया कार्यक्रम के अंत में एमएलएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल अनिल बंसल ने आए हुए सभी आए हुए विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को और अध्यापकों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के विक्टर,  सुमित , त्रिलोक जिंदल, और अनिल पाल ने विशेष प्रयास किया। इस कार्यक्रम में शहर और छावनी के  एड्ड और प्राईवेट स्कूलों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
 

Related Articles

Back to top button