Ferozepur News
मदर्स डे के उपलक्ष्य में डीसीएम ने करवाई मोम एंड मी प्रतियोगिता, विद्यार्थियो में दिखा उत्साह
मदर्स डे के उपलक्ष्य में डीसीएम ने करवाई मोम एंड मी प्रतियोगिता, विद्यार्थियो में दिखा उत्साह
फिरोजपुर, 8 मई, 2021
मातृत्व व स्नेह के प्रतीक मदर्स डे के उपलक्ष्य में डीसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चो ने अपनी माता के प्रति प्यार को भावो के माध्यम से दर्शाया।
प्रिंसिपल पूजा पंथरी ने बताया कि नर्सरी से बाहरवी के विद्यार्थियो बेस्ट मोम एंड चाइल्ड पिक ऑनलाइन कंटेस्ट, कक्षा छट्टी से आठवी के विद्यार्थियो के मध्य थीम मोम एंड मी के तहत कोलॉज मेकिंग, तीसरी से पांचवी के विद्यार्थियो के मध्य कार्ड मेकिंग, नौंवी से बाहरवी के विद्यार्थियो मध्य पोइम रिसीटेशन सहित सभी विद्यार्थियो के मध्य वर्चुअल असैंबली करवाई गई। जिन्हें मां की ममता के बारे में बताया गया और कहा कि मां की ममता व प्यार से बड़ा इस दुनिया में एक बच्चे के लिए कोई तोहफा नही होता। बच्चो ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी मां के प्रति श्रद्धा-भावो को दर्शाया।
डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने कहा उक्त प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेने के प्रति विद्यार्थियो में काफी उत्साह दिखा। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियो की स्कूल प्रबंधन द्वारा हौंसला अफजाई कर उन्हें सर्टीफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
फिरोजपुर, 8 मई, 2021
मातृत्व व स्नेह के प्रतीक मदर्स डे के उपलक्ष्य में डीसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चो ने अपनी माता के प्रति प्यार को भावो के माध्यम से दर्शाया।
प्रिंसिपल पूजा पंथरी ने बताया कि नर्सरी से बाहरवी के विद्यार्थियो बेस्ट मोम एंड चाइल्ड पिक ऑनलाइन कंटेस्ट, कक्षा छट्टी से आठवी के विद्यार्थियो के मध्य थीम मोम एंड मी के तहत कोलॉज मेकिंग, तीसरी से पांचवी के विद्यार्थियो के मध्य कार्ड मेकिंग, नौंवी से बाहरवी के विद्यार्थियो मध्य पोइम रिसीटेशन सहित सभी विद्यार्थियो के मध्य वर्चुअल असैंबली करवाई गई। जिन्हें मां की ममता के बारे में बताया गया और कहा कि मां की ममता व प्यार से बड़ा इस दुनिया में एक बच्चे के लिए कोई तोहफा नही होता। बच्चो ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी मां के प्रति श्रद्धा-भावो को दर्शाया।
डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने कहा उक्त प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेने के प्रति विद्यार्थियो में काफी उत्साह दिखा। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियो की स्कूल प्रबंधन द्वारा हौंसला अफजाई कर उन्हें सर्टीफिकेट प्रदान किए जाएंगे।