भावी वैज्ञानिको ने यंग एक्सप्लोरर साइंस फेयर में दिखाए प्रतिभा के गुर
-दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में भावी वैज्ञानिको ने बनाए प्रोजैक्ट, अतिथियो ने की सराहना-
भावी वैज्ञानिको ने यंग एक्सप्लोरर साइंस फेयर में दिखाए प्रतिभा के गुर
-दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में भावी वैज्ञानिको ने बनाए प्रोजैक्ट, अतिथियो ने की सराहना-
फिरोजपुर, 14 अक्तुबर, 2023
विद्यार्थियो को भविष्य का वैज्ञानिक बनाने तथा विज्ञान में रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में यंग एक्सपलोरर साइंस फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रेड 2 से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया। साइंस फेयर में विद्यार्थियो को थीम दिए गए, जिस पर विद्यार्थियो ने अपने भीतर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियो द्वारा बनाए प्रोजैक्टस की सभी ने खूब सराहना की।
प्रिंसिपल डा. राजेश कुमार चंदेल ने बताया कि विद्यार्थियो ने हाइड्रोलिक लिफ्ट प्रौद्योगिकी के प्रयोग, आग के अविष्कार की ऐतिहासिक और वैज्ञानिक खोज, सूर्य और चन्द्र ग्रहण के मनोरम का शानदार प्रोजैक्ट के माध्यम से प्रदर्शन किया। विद्यार्थियो द्वारा धुंध की स्थिति में सडक़ सुरक्षा, टिकाऊ कृषि जैसे मुद्दो पर भी प्रोजैक्ट बनाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप के सीनियर डॉयरैक्टर महान शिक्षाविद्व कांता गुप्ता ने की। उन्होंने विद्यार्थियो द्वारा बनाए गए प्रोजैक्ट की भरजोर सराना की। साइंस फेयर का उद्वाटन न्यायिक अधिकारी गुरमीत ङ्क्षसह तिवाना और रसायन विभाग के प्रो. डा.हरलीन ने किया।
यंग एक्सपलोरर साइंस फेयर युवा दिमागो का प्रदर्शन था जोकि आगामी समय में भविष्य को आकार देंगे। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले भव्य समारोह का आयोजन हुआ। प्रिंसिपल द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया गया। विभिन्न कक्षा के विद्यार्थियो द्वारा अलग-अलग थीम पर प्रोजैक्ट बनाए। फेयर में विद्यार्थियो के अभिभावको ने भी हिस्सा और अपने बच्चो द्वारा बनाए प्रोजैक्ट को देखकर सभी दंग रह गए।
विद्यार्थियो विराज हिलौरी, इनायत, श्रेयांस, श्रेया, आन्या गुप्ता, आदविक गुप्ता, कैविन, निसार ने कहा कि उनकी विज्ञान में अहम रूचि है और स्कूल द्वारा साइंस फेयर का आयोजन करवाकर उन्हें एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है।
न्यायिक अधिकारी गुरमीत ङ्क्षसह तिवाना ने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियो द्वारा बनाए विज्ञान के सुंदर व आकर्षक मॉडल को देखकर लगता है कि यह विद्यार्थी भविष्य में जरूर स्कूल सहित जिले का नाम देश भर में रोशन करेंगे। स्कूल प्रशासन द्वारा अतिथियों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर एवीपी प्राईमरी सुमन मोंगा, कोआर्डीनेटर सिमरन कौर संधू, अंबिका सहित अन्य उपस्थित थे।