Ferozepur News
भाविप ने दास एंड ब्राऊन स्कूल में करवाई इंटर हाऊस ग्रुप सांग प्रतियोगिता, रैड रैडर्स ने हाऊस ने पाया पहला स्थान
August 20, 2022
0 120 1 minute read
भाविप ने दास एंड ब्राऊन स्कूल में करवाई इंटर हाऊस ग्रुप सांग प्रतियोगिता, रैड रैडर्स ने हाऊस ने पाया पहला स्थान
फिरोजपुर, 20 अगस्त, 2022
भारत विकास परिषद कैंट शाखा द्वारा दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में इंटर हाऊस ग्रुप सांग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियो ने सांस्कृतिक व देशभक्ति के गीत सुनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल याचना चावला ने की। भाविप की तरफ से सरप्रस्त ललित मोहन गोयल, प्रधान विशाल गुप्ता, प्रोजेक्ट इंचार्ज नरेश गोयल के अलावा विनोद शर्मा, प्रदीप कुमार, महिन्द्रपाल बजाज विशेष रूप से पहुंचे।
ज्योति प्रज्जलित के साथ आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने जोश व उत्साह के साथ ग्रुप में गीत सुनाए। विद्यार्थियो की प्रतियोगात्मक भावना, निष्ठा व उनकी सुरीली आवाज की भाविप सदस्यो ने भरजोर तारीफ की तथा पूरा स्कूल तालियो की गडग़ड़ाहट के साथ गूंज उठा। प्रतियोगिता में स्कूल के चार हाऊस जिनमें रैड रैडर्स, ग्रीन जेम्स, यैलो योमेन, बलू ब्रेवोस में विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया था। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया।
प्रतियोगिता में रैड रैडर्स हाऊस के विद्यार्थियो काव्या मिश्रा, आरोन पराशर, जीया, आध्या मित्तल, जैसिका, राभ्या साही, रूद्राक्ष त्रिपाठी, शोरया जैन, एकनूर सिद्धू, आंचल प्रीत कौर, विदूषि श्रीवास्तव, अनमोल नंदा, कार्तिकया सिंह, सिद्धांत रोटेला ने पहला स्थान हासिल किया। विजेता विद्यार्थियो के अलावा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियो को भाविप सदस्यो द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ललित मोहन गोयल ने कहा कि जिस उत्साह के साथ विद्यार्थियो ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, उससे लगता है कि यह विद्यार्थियो जिले सहित स्टेट व राष्ट्र स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि वाकई स्कूल प्रशासन द्वारा विद्यार्थियो को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक भावनाए भी दी जा रही है।
प्रिंसिपल याचना चावला ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वीपी डा. सैलिन, हैडमिस्ट्रेस अर्चना, रूपाली रत्तरा, गुरिन्द्र कौर सहित अन्य उपस्थित थे।
फिरोजपुर, 20 अगस्त, 2022
भारत विकास परिषद कैंट शाखा द्वारा दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में इंटर हाऊस ग्रुप सांग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियो ने सांस्कृतिक व देशभक्ति के गीत सुनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल याचना चावला ने की। भाविप की तरफ से सरप्रस्त ललित मोहन गोयल, प्रधान विशाल गुप्ता, प्रोजेक्ट इंचार्ज नरेश गोयल के अलावा विनोद शर्मा, प्रदीप कुमार, महिन्द्रपाल बजाज विशेष रूप से पहुंचे।
ज्योति प्रज्जलित के साथ आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने जोश व उत्साह के साथ ग्रुप में गीत सुनाए। विद्यार्थियो की प्रतियोगात्मक भावना, निष्ठा व उनकी सुरीली आवाज की भाविप सदस्यो ने भरजोर तारीफ की तथा पूरा स्कूल तालियो की गडग़ड़ाहट के साथ गूंज उठा। प्रतियोगिता में स्कूल के चार हाऊस जिनमें रैड रैडर्स, ग्रीन जेम्स, यैलो योमेन, बलू ब्रेवोस में विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया था। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया।
प्रतियोगिता में रैड रैडर्स हाऊस के विद्यार्थियो काव्या मिश्रा, आरोन पराशर, जीया, आध्या मित्तल, जैसिका, राभ्या साही, रूद्राक्ष त्रिपाठी, शोरया जैन, एकनूर सिद्धू, आंचल प्रीत कौर, विदूषि श्रीवास्तव, अनमोल नंदा, कार्तिकया सिंह, सिद्धांत रोटेला ने पहला स्थान हासिल किया। विजेता विद्यार्थियो के अलावा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियो को भाविप सदस्यो द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ललित मोहन गोयल ने कहा कि जिस उत्साह के साथ विद्यार्थियो ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, उससे लगता है कि यह विद्यार्थियो जिले सहित स्टेट व राष्ट्र स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि वाकई स्कूल प्रशासन द्वारा विद्यार्थियो को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक भावनाए भी दी जा रही है।
प्रिंसिपल याचना चावला ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वीपी डा. सैलिन, हैडमिस्ट्रेस अर्चना, रूपाली रत्तरा, गुरिन्द्र कौर सहित अन्य उपस्थित थे।
August 20, 2022
0 120 1 minute read