भारत में पनप रहे आतंकवाद पर अंकुश लगाने को शिव सैना ने फूंका आतंकवाद का पूतला
नेताओं ने की भारत के प्रधानमंत्री मोदी से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने को अह्म कद्म उठाने की अपील
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवानों के परिवारों को 1-1 करोड़ की सहायता एवं सरकारी नौकरी देने की उठाई मांग
फिरोजपुर :n 18-11-2015: (रमेश कश्यप) ;भारत देश में पनप रहे आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग को लेकर बुधवार को शिव सैना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संस्था के जिला प्रमुख मिंकू चौधरी की अध्यक्षता में आकंतवाद का पूतला फूंका। इस दौरान कर्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरिन्द्र मोदी से आतंकवाद को जड़ से उखाडऩे के लिए अह्म कद्म उठाने की मांग की और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। मालूम हो कि इस दौरान संस्था नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए कर्नल एवं अन्य जवानों को श्रद्धांजलि भी दी और केन्द्र सरकार से मांग की कि शहीद हुए जवानों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की सहायता देने के साथ-साथ उनके परिवारिक सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाऐ। प्रदर्शन के दौरान शिव सैना के जिला प्रमुख मिंकू चौधरी ने कहा कि देश में जिस तरह से आतंकवाद अपने कद्म पसार रहा है, वह आगे चलकर हमारे लिए बहुत बड़ी खतरे की घंटी बन सकता है, इसलिए इसको समय पर रोकने के लिए कड़े प्रबंध करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन आई.एस.आई की तरफ से संसार भर में किए जा रहे हमले चिंता का विषय है, इस संगठन की गतिविधियों को रोकने के लिए सरकार को कड़े कद्म उठाने चाहिए, तांकि यह संगठन अगामी समय में किसी भी जगह पर जानलेवा हमलों को अंजाम ना दे सकें। शिव सैना नेताों ने कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने के लिए विश्व भर के सभी देशों को एकजुटता से काम करते हुए इससे लोहा लेना चाहिए।