बी.एम जैन स्कूल में 300 विद्यार्थियो के दांतो की करवाई गई नि:शुल्क जांच, टूथब्रूश और पेस्ट किए वितरित
बी.एम जैन स्कूल में 300 विद्यार्थियो के दांतो की करवाई गई नि:शुल्क जांच, टूथब्रूश और पेस्ट किए वितरित
फिरोजपुर, 20-7-2024: जैन युवा मिलन द्वारा छावनी के बी.एम जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में जैनसिस डैंंटल इंस्टीच्यूट के सहयोग से नि:शुल्क चैकअप कैंप क आयोजन किया गया, जिसमें डा. साधिका, डा. साहिल, डा. रिया विशेष रूप से पहुंचे और उनके द्वारा 300 से ज्यादा बच्चो का उपचार किया गा।
प्रधान अनिल जैन, राहुल जैन, प्रवीण जैन के नेतृत्व मेंं सबसे पहले भगवान का सिमरण किया, जिसके बाद कैंप शुरू किया गया। कैंप में डॉक्टरो द्वारा बच्चो को दांतो की संभाल के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। डा. साधिका ने बताया के बच्चो को ना ज्यादा गर्म और ना ज्यादा ठंडा खाना चाहिए। दिन में तीन बार सुबह, शाम और रात को ब्रुश जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दांतो के माध्यम से ही भोजन को चबाकर खाया जा सकता है। जैनसिस इंस्टीच्यूट द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियो को टूथब्रूश और पेस्ट भी वितरित किए गए।
जैन पदाधिकारियो द्वारा डॉक्टरो की टीम का आभार जाया गया। इस अवसर पर रजनी मोंगा, मोहन जैन, नरेश जैन, शशांक जैन, सुनील जैन, हर्ष जैन, रोहाण जैन, वंश, अजय जैन सहित अन्य उपस्थित थे।