फिरोजपुर रेल मंडल – तकनीशियन-III के 106 अभ्यार्थीयों को एक दिन में प्रक्रिया पूरी कर उसी दिन नियुक्ति दिया गया
फिरोजपुर रेल मंडल – तकनीशियन-III के 106 अभ्यार्थीयों को एक दिन में प्रक्रिया पूरी कर उसी दिन नियुक्ति दिया गया
फिरोजपुर, 4.12.2020: फिरोजपुर मंडल में एक अनोखी पहल के तहत आज दिनांक 04.12.2020 को इलेक्ट्रिक, डीजल, मैकेनिकल तथा इंजीनियरिंग विभागों में तकनीशियन-III के पदों के लिए कुल 106 अभ्यार्थीयों को बुलाया गया जिन्हें महीनों नहीं बल्कि एक दिन में प्रक्रिया पूरी कर उन्हें उसी दिन नियुक्ति दिया गया | वर्तमान में सभी अभ्यार्थीयों को 72 घंटे पूर्व की कोविड-19 की नकारात्मक रिपोर्ट अपने साथ लाना अनिवार्य है । नियुक्ति के लिए आने वाले अभ्यार्थीयों के पास रहने और खाने का कोई उचित माध्यम नहीं होता | अतः उनकी परेशानी को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार फिरोजपुर माडल में एक ही दिन में सभी प्रक्रिया पूरी कर उसी दिन उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाता है | इस प्रकार की नियुक्ति प्रकिया मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल के पदभार संभालने के बाद ही शुरू की गई थी | इस तरह का 7वाँ आयोजन आज किया गया जिसे सभी कर्मचारियों तथा अभ्यार्थीयों के द्वारा सराहा गया | अभी तक लगभग 3000 अभ्यार्थीयों को इस प्रकिया द्वारा नियुक्ति दी जा चुकी है जिसमें एक दिन में सर्वाधिक 800 नियुक्ति देने का रिकॉर्ड है |
फिरोजपुर मंडल में दिनांक 03.12.2020 को 175 प्रशिक्षुओं सहायक लोको पायलट, जिन्होंने इस पद के लिए निर्धारित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लिया था, को फिरोजपुर के सामुदायिक भवन में नियुक्ति हेतू बुलाया गया | सभी प्रशिक्षुओं एक ही छत के नीचे एक ही दिन के अन्दर उन्हें लुधियाना, जालंधर, फिरोजपुर, अमृतसर इत्यादि स्टेशनों पर नियुक्ति दी गई | इन प्रशिक्षुओं में एक महिला भी थी |
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षुओं को सुरक्षा, संरक्षा, चिकित्सा, वित्तीय एवं कर्मचारी कल्याण गतिविधियों के बारे में अवगत कराया | उन्होंने सभी से कहा कि ड्यूटी पर आने से पहले पर्याप्त विश्राम एवं वर्दी पहनकर आयें | किसी भी प्रकार की नशा से दूर रहे | उन्होंने इस अवसर सभी स्टाफ को प्रोत्त्साहित करने हेतु ग्रुप अवार्ड देने की घोषणा की |
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि उन्हें तत्काल सभी सुविधाएँ मिले इसके लिए कार्मिक, वित्त तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे दिन-रात मेहनत करते है | सभी आवश्यक दस्तावेजों की जाँच करने के उपरांत उनको नियुक्ति पत्र के साथ-साथ एक किट भी दिया जाता है जिनमें उन प्रशिक्षुओं के पोस्टिंग आर्डर, ड्यूटी पास, उनके हित सम्बन्धित पूरी जानकारी, उनका एन०पी०एस० नंबर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी होते है |