Ferozepur News
फिरोजपुर फाऊंडेशन ने चिल्ड्रन डे पर रिसोर्स सैंटर के विद्यार्थियो को भेंट किए टेडी बियर व स्टेशनरी
फिरोजपुर फाऊंडेशन ने चिल्ड्रन डे पर रिसोर्स सैंटर के विद्यार्थियो को भेंट किए टेडी बियर व स्टेशनरी
-विशेष जरूरतो वाले बच्चो के साथ मनाया बाल दिवस, विद्यार्थियो के भीतर छिपी प्रतिभा को परखा-
फिरोजपुर, 14.11.2022: चिल्ड्रन डे के उपलक्ष्य पर फिरोजपुर फाऊंडेशन द्वारा ऑफिसर कॉलोनी में स्थापित सवेरा स्पैशल रिसोर्स सैंटर में विद्यार्थियो को टेडी बियर, स्टेशनरी सहित रिफ्रैशमेंट भेंट की गई। स्कूल में बच्चो के मनोरंजन के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमेें डीईओ एलीमैंट्री राजीव छाबड़ा, फाऊंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र शैली विशेष रूप से पहुंचे। बच्चो द्वारा अपने भीतर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न गीतो पर नृत्य किया। सम्बोधित करते हुए शैलेन्द्र शैली ने कहा कि इन बच्चो की सहायता के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है और यह हमारे का समाज का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि फाऊंडेशन द्वारा पहले इन बच्चो को रोजाना दूध पिलाया जाता था और विभिन्न पर्व-त्यौहार इन बच्चो के साथ मनाए जाते है ताकि इन्हें अपनापन दिया जा सके । उन्होंने फाऊंडेशन की तरफ से सभी बच्चो को टेडी बियर, स्टेशनरी सहित अन्य रिफ्रैशमेंट भेंट की।
डीईओ राजीव छाबड़ा ने कहा कि स्पैशल विद्यार्थियो के इस स्कूल को रोल मॉडल बनाना उनका एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने अध्यापको से कहा कि बच्चो के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारा जाए और उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने सहयोग करने पर फिरोजपुर फाऊंडेशन का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर पवन मदान, सुनील अरोड़ा सोनू, अमन चावला, राहुल ओबराय, सपन वत्स, कपिल, सूरज मेहत्ता, विपुल नारंग सहित अन्य उपस्थित थे।